comscore

Kinetic E-Luna भारत में लॉन्च, शानदार फीचर्स से है लैस, जानें कीमत

Kinetic E-Luna ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इसका डिजाइन पॉपुलर लूना जैसा है। इसमें दमदार मोटर से लेकर साइड स्टैंड सेंसर तक दिया गया है। कीमत जानने के लिए नीचे आर्टिकल पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 08, 2024, 10:23 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Kinetic E-Luna भारत में लॉन्च हो गई है।
  • इसका डिजाइन पॉपुलर पेट्रोल लूना जैसा है।
  • इसमें दमदार मोटर और बैटरी दी गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Kinetic E-Luna Electric Moped: इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर काइनेटिक ग्रीन (Kinetic Green) ने लंबे समय से चर्चा में बनी इलेक्टिक लूना को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इसका नाम ई-लूना है। इसे दो वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसका डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल जैसा है। इस मोपेड में 2 kWh की बैटरी दी गई है। इसमें 16 इंच के वायर स्पोक वील के साथ-साथ एब्जॉर्बर्स और टेलीस्कॉपिक फोर्क मिलते हैं।

डिजाइन और फीचर्स

Kinetic E-Luna का लुक पुरानी पेट्रोल वाली लूना मोपेड जैसा रखा गया है। इसकी बॉडी ब्लैक कलर की है। इसमें डिजिटल मीटर मिलता है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड में साइड स्टैंड सेंसर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साड़ी गार्ड, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, बैग हुक, डिटैचेबल रियर सीट, UBD चार्जिंग पोर्ट और फ्रंट लैग गार्ड दिया गया है।

वील और फोर्क

नई इलेक्ट्रिक मोपेड में टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसमें 16 इंच के वील और ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है।

बैटरी डिटेल

इलेक्ट्रिक लूना में पावर प्रदान करने के लिए 2kWh की बैटरी और 1.2kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 22Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी रेंज 110 किलोमीटर है। इसकी बैटरी को जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक लूना का वजन 96 किलोग्राम है।

कितनी है कीमत

Kinetic E-Luna के बेस वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये रखी गई है। इसका टॉप मॉडल 74,990 रुपये में बिक रहा है। यह मोपेड Ocean Blue, Mulberry Red, Pearl Yellow, Sparkling Green और Night Star Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे डीलरशिप और ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।

Kinetic Zulu

काइनेटिक ने ई-लूना से पहले Kinetic Zulu इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडियन मार्केट में उतारा था। इस स्कूटर में एलईडी डीआरएल और एलसीडी क्लस्टर दिया गया है। इसमें 2.27 kWh की लीथियम-आइन बैटरी मिलती है, जिसकी रेंज 104 किलोमीटर है। इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें ऑटो कट चार्जर और साइड स्टैंड सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।