comscore

Kia Sonet facelift भारत में हुई लॉन्च, लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिलेगा पावरफुल इंजन

Kia Sonet facelift ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में नए डिजाइन के हेडलैंप और बंपर मिलते हैं। इसके अलावा, कार में दमदार इंजन दिया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 12, 2024, 05:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Kia Sonet facelift से पर्दा उठ गया है।
  • इस एसयूवी में नए डिजाइन वाले हेडलैंप दिए गए हैं।
  • इस कार की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Kia Sonet facelift को पिछले महीने दिसंबर में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। अब ऑटो ब्रांड Kia ने इस कॉम्पेक्ट एसयूवी को भारत में पेश किया है। इस कार का लुक शानदार है। इसमें नए डिजाइन के LED हेडलैंप और टेललैंप मिलते हैं। इसके इंटीरियर में बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। हालांकि, इस एसयूवी में स्टैंडर्ड मॉडल वाला ही इंजन मिलता है। चलिए नीचे जानते हैं इस फेसलिफ्ट के फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ… news और पढें: 2024 Kia Sonet Facelift Review: नए बदलाव कितने बेहतर?

कैसा है Kia Sonet facelift का एक्सटीरियर

कंपनी ने किआ सोनेट फेसलिफ्ट में नई LED हेडलाइट दी है, जिनके आसपास नए एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स लगी हैं। इसके रियर में C-शेप के टेललैंप मिलते हैं। इसके साथ ही एक कनेक्टेड एलईडी लाइटबार मिलता है, जो दिखने में काफी आकर्षक है। इसके रियर व फ्रंट बंपर को नया डिजाइन दिया गया है। इसके रूफ पर स्पॉइलर भी लगा है। news और पढें: Kia Sonet Facelift: पहले के मुकाबले क्या खास

Kia Sonet facelift के फीचर्स

किआ सोनेट फेसलिफ्ट 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इस एसयूवी में 10.25 इंच का सेंटर टच सपोर्ट इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। इसके नीचे कंट्रोल पैनल मिलता है, जहां से आप क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। news और पढें: Kia Sonet Facelift से उठा पर्दा, नए लुक के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर

सुरक्षा के लिए कार में ADAS टेक्नोलॉजी के साथ-साथ 6 एयर बैग्स, हील-स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। इस एसयूवी में बोस ऑडियो सिस्टम, सनरूफ, पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा मिलता है।

इंजन

नई किआ सोनेट के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर और 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 120hp तक की पावर जनरेट करते हैं। इनमें 5-स्पीड और 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स मिलता है।

वहीं, डीजल मॉडल में 116hp की पावर पैदा करने वाला 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

Kia Sonet facelift की कीमत

किआ सोनेट के नए अवतार की कीमत भारतीय बाजार में 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) से शुरू होती है। कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट इसका मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza और Mahindra XUV300 जैसी गाड़ियों से होगा।