
Kia Sonet facelift को पिछले महीने दिसंबर में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। अब ऑटो ब्रांड Kia ने इस कॉम्पेक्ट एसयूवी को भारत में पेश किया है। इस कार का लुक शानदार है। इसमें नए डिजाइन के LED हेडलैंप और टेललैंप मिलते हैं। इसके इंटीरियर में बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। हालांकि, इस एसयूवी में स्टैंडर्ड मॉडल वाला ही इंजन मिलता है। चलिए नीचे जानते हैं इस फेसलिफ्ट के फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ…
कंपनी ने किआ सोनेट फेसलिफ्ट में नई LED हेडलाइट दी है, जिनके आसपास नए एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स लगी हैं। इसके रियर में C-शेप के टेललैंप मिलते हैं। इसके साथ ही एक कनेक्टेड एलईडी लाइटबार मिलता है, जो दिखने में काफी आकर्षक है। इसके रियर व फ्रंट बंपर को नया डिजाइन दिया गया है। इसके रूफ पर स्पॉइलर भी लगा है।
किआ सोनेट फेसलिफ्ट 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इस एसयूवी में 10.25 इंच का सेंटर टच सपोर्ट इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। इसके नीचे कंट्रोल पैनल मिलता है, जहां से आप क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सुरक्षा के लिए कार में ADAS टेक्नोलॉजी के साथ-साथ 6 एयर बैग्स, हील-स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। इस एसयूवी में बोस ऑडियो सिस्टम, सनरूफ, पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा मिलता है।
नई किआ सोनेट के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर और 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 120hp तक की पावर जनरेट करते हैं। इनमें 5-स्पीड और 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स मिलता है।
वहीं, डीजल मॉडल में 116hp की पावर पैदा करने वाला 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
Hold tight as #TheNewSonet storms in at an unbelievably wild starting price of ₹7 99 000*.
It’s time to let loose & embrace the thrill with #TheWildReborn
Truly, it’s premium beyond price, quality beyond price, & value beyond price.
Book now.#Sonet #WildByDesign
— Kia India (@KiaInd) January 12, 2024
किआ सोनेट के नए अवतार की कीमत भारतीय बाजार में 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) से शुरू होती है। कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट इसका मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza और Mahindra XUV300 जैसी गाड़ियों से होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language