Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 20, 2023, 02:17 PM (IST)
Kia Seltos के दो नए वेरिएंट्स GTX+ और X-Line भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन दोनों मॉडल को खासतौर पर फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। दोनों मॉडल में 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल का इंजन मिलता है। दोनों में 18 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, सेल्टोस के नए वेरिएंट में डायमंड कट अलॉय वील और ADAS फीचर मिलता है। इन दोनों वेरिएंट्स का मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq से होगा। और पढें: Kia Seltos का डीजल वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें शुरुआती कीमत और फीचर
GTX+ और X-Line वेरिएंट्स सेल्टोस के मिड रेंज मॉडल हैं। इन दोनों में 360 डिग्री कैमरा और बोस साउंड सिस्टम नहीं दिया गया है, जो कि सेल्टोस के टॉप मॉडल मिलते हैं। इसकी बजाय दोनों नए वेरिएंट्स में 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम और रिवर्स कैमरा दिया गया। इसके अलावा, दोनों वेरिएंट्स में 18 इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ADAS और डायमंड कट अलॉय वील मिलते हैं। और पढें: Kia Seltos Facelift Review: ADAS फीचर्स के साथ पहले से कितनी बेहतर?
अन्य फीचर्स की बात करें, तो किआ सेल्टोस के नए वेरिएंट्स में डुअल जोन ऑटोमैटिक एसी, डुअल पैनल पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, डिस्क ब्रेक्स और टायर प्रेशर ट्रैकर दिया गया है। इन मॉडल में ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम भी मिलता है। और पढें: Kia Seltos फेसलिफ्ट में क्या हुए हैं बदलाव? 60 सेकंड्स में जानें
Kia Seltos के GTX+ (S) और X-Line (S) मॉडल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ आते हैं। इसका पेट्रोल इंजन 160HP पावर और 253 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह 7-स्पीड डीटीसी ऑटोमेटिक ट्रांमिशन से लैस है। वहीं, इसका डीजल इंजन 116HP की पावर और 250Nm टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
ऑटो-मेकर किआ ने सेल्टोस के GTX+ (S) वेरिएंट की कीमत 19.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी है, जबकि X-Line (S) मॉडल 19.59 लाख रुपये में मिल रहा है। इन दोनों मॉडल का वेटिंग पीरियड दो महीने का है।
आपको बता दें कि ऑटो-मेकर Kia India ने बताया 2023 सेल्टोस के लॉन्च के बाद बुकिंग का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया। इसके साथ ही किआ अब मिड-एसयूवी सेगमेंट में यह आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज कंपनियों में से एक बन गई है।