comscore

Kia Seltos का डीजल वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें शुरुआती कीमत और फीचर

Kia Seltos के डीजल मॉडल को बाजार में उतारा गया है। यह मॉडल पांच वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 19, 2024, 01:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Kia Seltos पॉपुलर कार है।
  • इसके डीजल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है।
  • इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Kia Seltos के डीजल मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस मॉडल को पांच वेरिएंट HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ में उतारा गया है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। हालांकि, इसके डिजाइन और फीचर्स में जरा सा भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें आपको पेट्रोल मॉडल वाले फीचर मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑटो ब्रांड किआ ने पिछले साल जुलाई में इस सब कॉम्पेक्ट एसयूवी के पेट्रोल फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था। news और पढें: Kia Seltos Facelift Review: ADAS फीचर्स के साथ पहले से कितनी बेहतर?

डिजाइन और फीचर्स

किआ सेल्टोस के एक्सटीरियर की बात करें, तो इसके फ्रंट में बड़ी ग्रिल दी गई है। इसमें नए डिजाइन के LED डेटाइम रनिंग डीआरएल और हेडलैंप दिए गए हैं, जबकि इसके रियर में एल-शेप की टेल लाइट मिलती है। साथ ही, रियर में LED लाइट बार भी मिलता है। अब फीचर्स पर आएं, तो एसयूवी में 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है, जो नेविगेशन, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट मिलता है। news और पढें: Kia Seltos फेसलिफ्ट में क्या हुए हैं बदलाव? 60 सेकंड्स में जानें

सेफ राइडिंग के लिए किआ सेल्टॉस में 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, ABS, BAS, डिस्क ब्रेक, ESC और 6 एयरबैग मिलते हैं। इसके अलावा, एसयूवी में दमदार साउंड सिस्टम से लेकर डुअल-जोन क्लाइमेट तक का सपोर्ट दिया गया है। news और पढें: Kia Seltos फेसलिफ्ट में कैसे काम करता है लेन कीप असिस्ट फीचर, देखें वीडियो

मिलेगा मैनुअल गियरबॉक्स

नई किआ सेल्टोस में 1.5 लीटर का डीजल इंजन है, जो 116hp का अधिकतम पावर जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जो ऑटो टॉर्क कन्वर्टर से लैस है। साधारण शब्दों में कहें तो आपको कार में क्लच नहीं मिलेगा। आप बिना क्लच के गियर शिफ्ट कर सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इससे कार ड्राइव करना काफी आसान हो जाएगा।

Kia Seltos डीजल वेरिएंट की कीमत

HTE वेरिएंट की कीमत, 11,99,900 रुपये
HTK वेरिएंट की कीमत, 13,59,900 रुपये
HTK+ वेरिएंट की कीमत, 14,99,900 रुपये
HTX वेरिएंट की कीमत, 16,67,900 रुपये
HTX+ वेरिएंट की कीमत, 18,27,900 रुपये

Kia Sonet facelift की डिटेल

आपको बता दें कि किआ ने हाल ही में किआ सोनेट फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया था। इस कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 10.25 इंच का क्लस्टर और इंफोटेनमेंट कंसोल मलता है। इसके नीचे कई बटन हैं, जिससे आप क्लाइमेट कंट्रोल से लेकर ट्रैक्शन कंट्रोल तक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।