comscore

Kia ने इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठाया पर्दा, दमदार फीचर के साथ अगले साल देगी दस्तक

Kia EV3 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेस किया गया है। तस्वीरों को देखने से पता चला है कि इसमें बिना बटन वाला डैशबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 13, 2023, 02:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Kia EV3 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा।
  • इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन शानदार है।
  • इसमें बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Kia ग्लोबल मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसकी पहली झलक ‘EV Day’ इवेंट में दिखाई है। इसका नाम Kia EV3 कॉन्सेप्ट है, जिसका साइज MG ZS EV के जैसा है। माना जा रहा है कि यह किआ की किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। हालांकि, इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों इस ईवी की लॉन्चिंग और फीचर्स को लेकर अहम घोषणा की जा सकती है। news और पढें: 3 अक्टूबर को आ रही kia की नई इलेक्ट्रिक कार, देखें फोटोज

इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन

कंपनी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को देखने से पता चला है कि Kia EV3 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी का फ्रंट पूरी तरह से बंद है। इसमें पतली LED लाइट और चंकी बंपर लगा है। इसके वील का डिजाइन काफी यूनीक है और इसकी रूफ नीचे की तरफ झुकी हुई है, जिससे फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट देखने को मिलता है। वहीं, इस एसयूवी के रियर में LED टेल-लाइट लगी हैं। news और पढें: Kia Seltos का डीजल वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें शुरुआती कीमत और फीचर

किआ की इलेक्ट्रिक एसयूवी के डैशबोर्ड में एक भी बटन नहीं है। इसमें बड़े डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के साथ सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, कॉन्सेप्ट एसयूवी में आम डिजाइन वाले स्टीयरिंग वील की जगह अलग प्रकार का स्टीयरिंग वील दिया गया है। इसके राइट साइड में कंपनी का नाम लिखा है।

AI टेक्नोलॉजी से लैस है एसयूवी

Kia EV3 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी में AI तकनीक का सपोर्ट दिया गया है, जिससे ग्राहकों को शेड्यूल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिक व्हीकल रूट ऑप्टिमाइजेशन, ट्रैवल प्लानिंग, मनोरंजन और आपातकालीन सहायता जैसी सेवाएं मिलेंगी। इसकी पिछली सीट्स को फोल्ड करके स्पेस बनाया जा सकता है, जहां बैटरी-पावर्ड स्कूटर या साइकल रखा जा सकता है।

मोटर परफॉर्मेंस

Kia EV3 को सिंगल और डुअल मोटर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसकी मोटर 200 से 300 bhp पावर जनरेट करने में सक्षम होगी।

कब होगी लॉन्च

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Kia EV3 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी की प्रोडक्शन अगले साल यानी 2024 में शुरू होगी और इसे साल के मध्य या फिर अंत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत भी 30 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है।