16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Kawasaki Z650RS का नया एडिशन भारत में लॉन्च, रेट्रो लुक के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Kawasaki Z650RS 2024 को इंडियन मार्केट में पेश किया गया है। इस बाइक में पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला ट्रैक्शन कंट्रोल फंक्शन और डुअल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में 17 इंच के अलॉय वील और ट्यूबलैस टायर मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 19, 2024, 04:51 PM IST

Kawasaki Z650RS 2024

Story Highlights

  • Kawasaki Z650RS का नया एडिशन लॉन्च हो गया है
  • इस बाइक में दो मोड वाला ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है
  • बाइक में ट्यूबलैस टायर मिलते हैं

Kawasaki Z650RS 2024 एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। ऑटो कंपनी कावासाकी ने इस बाइक को रेट्रो स्टाइल दिया है। इसमें Ninja 650 और Versys 650 में मिलने वाला इंजन ही मिलता है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो बाइक में दो मोड वाले ट्रैक्शन कंट्रोल फंक्शन के साथ आती है। इसमें डुअल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसके आने से अब भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की Interceptor 650 को कड़ी टक्कर मिलेगी।

ऐसे हैं नई बाइक के फीचर्स

Kawasaki Z650RS में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर है। इसमें दो मोड मिलते हैं। पहला मोड हाई स्पीड पर काम आता है। यह कॉर्नरिंग करते समय बाइक को एक्सलरेट करने में मदद करता है। वहीं, दूसरा मोड वील स्पिन को कंट्रोल करता है। इससे बाइक को वेट और खराब रोड पर बेहतर ग्रिप मिलती है।

फीचर्स की बात करें, तो बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क दिया गया है, जबकि रियर में मोनोशॉक मिलता है। इसके अलावा नई बाइक में 17 इंच के अलॉय वील और ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं। राइडर की सेफ्टी के लिए बाइक के फ्रंट में डुअल 272mm डिस्क और रियर में सिंगल 186mm का डिस्क ब्रेक मिलता है।

मिलेगा सैमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल

कावासाकी ने इस बाइक में सैमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जिसमें दो एनालॉग डायल हैं। इनमें पहला स्पीडोमीटर और दूसरा Tachometer है। इनके बीच एक छोटी स्क्रीन भी लगी है। इसमें फ्यूल लेवल से लेकर गियर पोजीशन तक का पता चलता है।

बाइक का इंजन

कावासाकी जेड650आरएस में 649 सीसी का लिक्विड कूल्ड Parallel ट्विन इंजन दिया गया है। यह वही इंजन है, जो इस समय Ninja 650 और Versys 650 में मौजूद है। कंपनी का कहना है कि इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 67 bhp की पावर और 6,700 आरपीएम पर 64Nm टॉर्क पैदा करता है। इसमें स्लिप क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

कितनी है नई बाइक की कीमत

Kawasaki Z650RS 2024 एडिशन की कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) तय की गई है। इसे केवल Ebony/Matte Metallic Grey कलर में खरीदा जा सकता है। इसका मुकाबला Royal Enfield Interceptor 650 बाइक से होगा।

TRENDING NOW

Eliminator 500 से उठा पर्दा

कावासाकी ने Z650RS से पहले Eliminator 500 बाइक को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 5.62 लाख रुपये है। इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 44 बीएचपी की पावर और और 6000 आरपीएम पर 46 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language