comscore

Kawasaki Ninja ZX-4R जल्द भारत में देगी दस्तक, मिलेंगे दमदार फीचर

Kawasaki इंडियन मार्केट में Kawasaki Ninja ZX-4R को जल्द लॉन्च करने वाली है। इस बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लास्टर के साथ 399cc का इंजन दिया जाएगा। इस बाइक को इस साल की शुरुआत में पेश किया जा चुका है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 05, 2023, 05:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Kawasaki Ninja ZX-4R जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है।
  • इस बाइक में 399cc का 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा।
  • बाइक की कीमत 7 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Kawasaki ने इस साल की शुरुआत में Kawasaki Ninja ZX-4R को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। अब कंपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़ा टीजर भी रिलीज किया गया है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो Ninja ZX-4R में चार सिलेंडर वाला 399cc का इंजन दिया गया है। बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डिजिटल क्लस्टर, रोड और स्पोर्ट्स मोड जैसे राइडिंग मोड भी मिलते हैं। news और पढें: Kawasaki Ninja ZX-4R भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

बाइक में मिलने वाले फीचर

Kawasaki Ninja ZX-4R में 399cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद है। यह इंजन 80hp पावर और 39Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में Sport, Road और Rain जैसे राइडिंग मोड मिलते हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने Ninja ZX-4R के रियर में 290mm के डिस्क ब्रेक दिए हैं। साथ ही इसमें डुअल-चैनल ABS का सपोर्ट मिलता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन

Kawasaki की इस स्पोर्ट्स बाइक में 4.3 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट मिलता है। बाइक में LED लाइट्स दी गई हैं।

Ninja ZX-4R की कीमत

यह स्पोर्ट्स बाइक ग्लोबल मार्केट में तीन वेरिएंट standard, SE और RR में उपलब्ध है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बाइक की भारत में कीमत 7.5 लाख (एक्स-शोरूम प्राइस) रुपये के आसपास रखे जाने की संभावना है। इसे CBU रूट के जरिए बाजार में लाया जाएगा। बता दें कि CBU का मतलब कंप्लीट बिल्ड यूनिट होता है। साधारण शब्दों में कहें तो सीबीयू के तहत आने वाले वाहन यूनिट्स को जिस देश में बेचा जाना है, उस देश में असेंबली प्लांट लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।

Kawasaki Ninja 300 की डिटेल

ऑटो-मेकर कवासाकी की निंजा 300 बाइक का 2023 एडिशन इस साल जून में लॉन्च हुआ था। इस बाइक में लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक 296cc इंजन मिलता है, जो 8-वॉल्व से लैस है। यह इंजन 39 पीएस पावर और 26.1Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक में रेसिंग टेक्नोलॉजी वाला असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है। इसका एक्स-शोरूम प्राइस 3,43,000 रुपये है। इस बाइक को लाइन ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।