04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Kawasaki Eliminator भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

Kawasaki Eliminator से पर्दा उठा दिया गया है। इस बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा, नई बाइक में डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 03, 2024, 09:41 AM IST

Kawasaki Eliminator

Story Highlights

  • Kawasaki Eliminator ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है।
  • इस बाइक में पावरफुल इंजन मिलता है।
  • इसमें डिस्क ब्रेक से लेकर एलईडी स्पीडोमीटर तक दिया गया है।

Kawasaki Eliminator Launched: ऑटो कंपनी कावासाकी ने लंबे समय से चर्चा में बनी कावासाकी एलिमिनेटर को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक का डिजाइन शानदार है। इसमें 451cc के इंजन के साथ-साथ एलईडी हेडलैंप और मजबूत फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा, नई बाइक में बड़ा साइलेंसर, स्पोक अलॉय वील और डिस्क ब्रेक मिलते हैं। आइए जानते हैं नई बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से नीचे…

Kawasaki Eliminator को क्लासिक क्रूजर डिजाइन दिया गया है। इसका लुक Vulcan 650 से इंस्पायर्ड है। इस बाइक में गोल आकार का LED हेडलैंप और टियर-ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका एक्सजॉस्ट भी कमाल का है। इस क्रूजर बाइक में बड़ा हैंडलबार और न्यूट्रल फुटपेग है, जिससे अप-राइट राइडिंग पोस्चर मिलता है।

बाइक के फीचर्स

कावासाकी ने इस बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जो टच, डिजिटल स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल मीटर, कूलेंट टेम्परेचर, मेंटेनेंस रिमाइंडर और गियर इंडिकेटर से लैस है। इतना ही नहीं बाइक में क्लॉक, ओडोमीटर, रेंज और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है। इसे Rideology ऐप के जरिए फोन से कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे रियल टाइम कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन मिलता है। इसके अलावा, नई बाइक में डुअल-चैनल ABS और स्लिप एंड असिस्ट क्लच भी दिया गया है।

इस बाइक का वजन काफी हल्का है और इसकी हाइट भी कम है, जिससे छोटे कद के राइडर इसे आसानी से चला सकते हैं। बेहतर राइडिंग के लिए बाइक में 41-mm का टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन-शॉक सेटअप दिया गया है। इसके रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसके साथ ही नई बाइक में 18 इंच और 10 इंच के 10 स्पोक वील दिए गए हैं।

बाइक का इंजन

Kawasaki Eliminator में 451cc का पावरफुल इंजन है, जो 9000 आरपीएम पर 44bhp की पावर और 6000 आरपीएम पर 46Nm टॉर्क पैदता करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर-असिस्ट क्लच मिलता है।

TRENDING NOW

कितनी है नई बाइक की कीमत

कावासाकी ने Kawasaki Eliminator बाइक की कीमत 5.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी है। यह बाइक Metallic Flat Spark Black कलर में उपलब्ध है। इसकी बिक्री जनवरी के मध्य से शुरू होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language