Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 14, 2023, 09:35 AM (IST)
bikewale
Kawasaki ने अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक 2024 Ninja ZX-10RR के Winter Test Edition को पेश किया है। इस एडिशन को WSBK Kawasaki Racing Team के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसकी बॉडी पर ब्लैक, ग्रे और निऑन येलो कल के ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही बाइक पर स्नोफ्लेक लोगो भी लगा है। हालांकि, इसके इंजन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। और पढें: Killer लुक के साथ आई धांसू स्पोर्ट्स बाइक, जानें कीमत
बाइकवाले साइट की रिपोर्ट के अनुसार, Kawasaki 2024 Ninja ZX-10RR Winter Test Edition के केवल 25 यूनिट ग्लोबली सेल किए जाएंगे। इस स्पेशल एडिशन को खरीदने वाले ग्राहकों को VIP एक्सेस के साथ पॉपुलर बाइक रेसर Axel Bassani और Alex Lowes मिलने का मौका मिलेगा। और पढें: Kawasaki Z900 बाइक का लेटेस्ट एडिशन भारत में लॉन्च, मिलेंगे धांसू फीचर्स
लेटेस्ट एडिशन का डिजाइन Ninja ZX-10RR स्टैंडर्ड जैसा है। इसमें Akrapovic का एक्सजोस्ट सिस्टम दिया गया है। अब फीचर की बात करें, तो बाइक में क्विक शिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग मैनेजमेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें क्रूज कंट्रोल और कलर वाला बड़ा टीएफटी डिस्प्ले क्लस्टर दिया गया है।
कावासाकी ने विंटर टेस्ट एडिशन में 998cc का फोर-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड और 4-इन लाइन इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसका इंजन 197bhp की अधिकतम पावर और 113.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ऑटो मेकर कावासाकी ने निंजा जेडएक्स-10आरआर विंटर टेस्ट एडिशन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस स्पोर्ट्स बाइक के कुछ यूनिट्स को 2024 के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
कावासाकी ने पिछले महीने नवंबर में Kawasaki KLX 300R बाइक को भारतीय बाजार में उतारा था। इस बाइक 292cc का लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक इंजन मिलता है। इसके हैंडलबार को राइडर अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकता है। इसमें Uni Trak सिंगल शॉक से लेकर दमदार ब्रेकिंग सिस्टम तक दिया गया है। इसकी कीमत 5.60 लाख रुपये से शुरू होती है।
इसके अलावा बाजार में Kawasaki KX 85 को भी उतारा गया था। इसकी शुरुआती कीमत 4.20 लाख रुपये है। इसमें 84cc का सिंगल सिलेंडर इंजन से लेकर डिस्क ब्रेक तक दिए गए हैं।