03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jaguar लाएगी तीन नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में मिलेगी 780 किलोमीटर की रेंज

Jaguar जल्द बाजार में अपनी तीन इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर सकती है। जेगुआर की ये गाड़ियां 458 मील यानी लगभग 780 किलोमीटर की रेंज के साथ आ सकता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Sep 01, 2023, 03:07 PM IST | Updated: Sep 01, 2023, 03:06 PM IST

Jaguar

Story Highlights

  • 2025 में जगुआर बाजार में पेश करेगी अपना EV सेगमेंट.
  • EVs में एक फुल चार्ज में मिलेगी 385 - 475 मील तक की ड्राइविंग रेंज
  • 2024 के आखिरी तक जगुआर पेश होगी 4-डोर GT कार

Jaguar जल्द इलेक्ट्रिक वीकल सेगमेंट में एंट्री मारने की तैयारी में है। कंपनी फिलहाल तीन नई इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर से 780 किमोमीटर तक की रेंज दे सकती है। जेगुआर अपनी तीनों इलेक्ट्रिक कार को नेक्स्ट जेनरेशन XJ Sedan के प्लेटफॉर्म पर उतारेगी। इन इलेक्ट्रिक कार में एक लग्जरी SUV, एक बड़ी सेडान और एक 4 सीटर GT कारें हो सकती हैं। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, जेगुआर मोटर्स की ये गाड़ियों साल 2025 तक बाजार में दस्तक दे सकती हैं।

780 किलोमीटर तक की रेंज

Autocar की रिपोर्ट की मानें तो Jaguar की इन अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ियों में 385 मील से 475 मील (600 से 780 किलोमीर) तक की रेंज मिल सकती है। इनमें 450 हार्स पावर जेनरेट करने वाला बैटरी सेट दिया जा सकता है। यही नहीं, ये फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगी। इन गाड़ियों कीबैटरी को 13 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। है। ऐसा माना जा रहा है ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ियां AWD (ऑल वील ड्राइव), ऑल वील स्टीयरिंग जैसे फीचर्स के साथ आएंगी।

स्टाइलिश डिजाइन

Jaguar की अपकमिंग EVs में स्टाइलिश डिजाइन मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन गाड़ियों के फ्रंट से Jaguar का आइकॉनिक कैट एम्बलम (iconic car emblem) हटाया जा सकता है। इन गाड़ियों में लैंड रोवर की गाड़ियों की तरह नया लुक दिया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इनमें कंपनी साइड मिरर की जगह डिजिटल मिरर का इस्तेमाल कर सकती है।

TRENDING NOW

अगले साल पेश होगा पहला मॉडल

सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, Jaguar 4-door GT को 2024 के आखिर तक पेश किया जा सकता है। यह कार अपकमिंग EVs का पहला मॉडल होगी। 4-डोर GT साल 2025 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो जगुआर की इलेक्ट्रिक SUV बेंटले बेंटायगा (Bentley Bentayga) के आकार की होगी और नई ई-सेडान का आकार बेंटले मल्सैन (Bentley Mulsanne) के जैसे हो सकता है। हालांकि गाड़ियों में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language