
Hyundai Motor ने दिवाली (Diwali 2023) के खास अवसर को ध्यान में रखकर अपनी पॉपुलर हैचबैक Hyundai i20 की रेंज पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। इनमें आई20 और आई20 एन लाइन है। इस छूट के साथ ग्राहक कार के सभी मॉडल को कम दाम में खरीद सकेंगे। प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो आई20 और आई20 एन लाइन में दमदार इंजन दिया गया है। दोनों में टच एनेबल्ड इंफोटेनमेंट कंसोल, दमदार स्पीकर से लेकर कई सेफ्टी स्पेक्स तक मिलते हैं।
कंपनी के मुताबिक, Hyundai i20 की एक्स-शोरूम कीमत 6,99,490 रुपये से शुरू होती है। इस हैचबैक पर 30,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ 10,000 रुपये का बोनस दिया जा रहा है।
i20 N Line 9,99,490 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। इस पर 50,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के अलावा हैचबैक के दोनों वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। साथ ही, दोनों हैचबैक पर नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर की जा रही है।
हुंडई आई20 का इंटीरियर शानदार है। इसको डुअल-टोन थीम दी गई है। इस हैचबैक के बीच में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पोक स्टीयरिंग वील और डिजिटल क्लस्टर दिया गया है। शानदार साउंड के लिए कार में 7 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम मिलता है। इसके एक्सटीरियर में नए डिजाइन वाली फ्रंट ग्रिल दी गई है।
इसमें डे-नाइट रनिंग लाइट के साथ-साथ LED हेडलैंप और टेललैंप मिलते हैं। इसमें 16 इंच के अलॉय वील भी दिए गए हैं। इस हैचबैक में कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
आई20 में 1.2 लीटर 4-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 82 बीएचपी की पावर और 115 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
नई हुंडई आई20 एन लाइन का डिजाइन शानदार है। इसमें नए LED हेडलैंप, डीआरएल से लेकर 16 इंच का अलॉय वील तक दिया गया है। इसमें टच सपोर्ट वाला इंफोटेनमेंट कंसोल और 7 स्पीकर वाला बोस का साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें सेफ्टी के लिए असिस्ट कंट्रोल, डिस्क ब्रेक, बेल्ट रिमाइंडर और 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।
इस हैचबैक में 1.0 लीटर का कापा जीडीआई पेट्रोल इंजन है। यह 120 पीएस की ताकत और 172 एनएम पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा, कार में 60 से अधिक एडवांस फीचर, 52 हिंगलिश वॉयस कमांड और टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language