Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 13, 2023, 03:51 PM (IST)
Hyundai Creta Facelift: हुंडई क्रेटा भारत में काफी पॉपुलर है और सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। अब कंपनी इस एसयूवी को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को देखा जा सकता है। इससे पहले भी टेस्टिंग के दौरान Hyundai की अपकमिंग कार को कई बार स्पॉट किया जा चुका है। और पढें: 2024 Hyundai Creta Facelift Review: सेगमेंट की सबसे बेहतर SUV?
लेटेस्ट लीक तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि Hyundai Creta के फेसलिफ्ट वर्जन में पुराने मॉडल के मुकाबले बड़ी ग्रिल मिलेगी। इस एसयूवी में LED DRL भी हैं, जिनका डिजाइन कंपनी की Palisade एसयूवी से मिलता-जुलता है। इसके अलॉय वील Creta SX वेरिएंट जैसे हैं और टेल-लैंप का डिजाइन शानदार है। और पढें: 2024 Hyundai Creta Facelift: डिजाइन, फीचर्स, टेक्नोलॉजी और कीमत
रिपोर्ट्स की मानें, तो नई क्रेटा में 360 डिग्री कैमरा और ADAS (Advanced Driver-Assistance System) जैसे फीचर देखने को मिलेंगे। इनके अलावा, कुछ अन्य लेटेस्ट फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है। लीक तस्वीरों से संकेत मिलते हैं कि एक्सटीरियर ही नहीं, फेसलिफ्ट क्रेटा के इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। और पढें: Hyundai Creta Facelift इस दिन होगी लॉन्च, शानदार डिजाइन के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर
Hyundai Creta के फेसलिफ्ट मॉडल में 1.5 लीटर का नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। इनके अलावा 157 bhp पावर वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलने की उम्मीद है। यह इंजन डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
Hyundai ने अभी तक फेसलिफ्ट क्रेटा की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। अब तक सामने आई लीक्स में कहा जा रहा है कि इस एसयूवी को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही क्रेटा के ईवी यानी इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश किए जाने की संभावना है। भारतीय बाजार में क्रेटा का मुकाबला Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Honda Elevate जैसी एसयूवी से है।
हुंडई ने हाल में अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 का भी फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है। अपडेटेड आई20 के लुक में हल्के बदलाव किए गए हैं। कार में एलईडी हेडलैंप और डीआरएल मिलते हैं। अब इसके फ्रंट में बोनट पर कंपनी का लोगो दिया गया है, जो पहले ग्रिल में लगा होता था। इंटीरियर में एक नया डुअल कलर ऑप्शन पेश किया गया है।