Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 06, 2023, 09:49 AM (IST)
Hyundai Creta Facelift: हुंडई मोटर्स ने लंबे समय से चर्चा में बनी हुडई क्रेटा फेसलिफ्ट की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस एसयूवी के डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो अपकमिंग एसयूवी में नए LED हेडलैंप और टेललैंप दिया जाएगा। इसमें ADAS, 360 डिग्री कैमरा और बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल का सपोर्ट मिलेगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की डिटेल… और पढें: 2024 Hyundai Creta Facelift Review: सेगमेंट की सबसे बेहतर SUV?
कंपनी के मुताबिक, Hyundai Creta Facelift को 16 जनवरी 2024 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस एसयूवी को भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा, जहां इसका मुकाबला मारुति सुजुकी, किआ और टाटा जैसे ब्रांड की एसयूवी से होगा। और पढें: 2024 Hyundai Creta Facelift: डिजाइन, फीचर्स, टेक्नोलॉजी और कीमत
हाल ही में लीक हुई फोटो को देखने से पता चला कि Hyundai Creta Facelift का लुक मौजूदा Exter, Santa Fe और Palisade के जैसा होगा। इस एसयूवी में एच-शेप्ड के एलईडी डीआरएल और हेडलैंप मिलेगा। इसकी शेप क्यूब जैसी होगी। एसयूवी में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और रियर में बड़े आकार का बंपर देखने को मिलेगा। और पढें: Hyundai Creta के नए अवतार की दिखी झलक, Seltos और Grand Vitara को मिलेगी टक्कर
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 18 इंच के वील दिए जाएंगे। इसके अलॉय वील का डिजाइन Alcazar में मिलने वाले अलॉय वील के जैसा होगा। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल मिल सकता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले से लैस होगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग और इलेक्ट्रिक सीट मिलेंगी। इसके अलावा, एसयूवी में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम से लेकर ADAS, पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा तक दिया जा सकता है।
हुंडई अपनी अपकमिंग एसयूवी में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन दे सकता है। इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है।
अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो Hyundai Creta Facelift की शुरुआती कीमत 15 लाख से 20 लाख के बीच रखी जा सकती है। इस एसयूवी को कई कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध भी कराया जा सकता है।