29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Hyundai Creta Facelift इस दिन होगी लॉन्च, शानदार डिजाइन के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर

Hyundai Creta Facelift की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस एसयूवी में नए LED हेडलैंप से लेकर 360 डिग्री कैमरा तक का सपोर्ट मिलेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 06, 2023, 09:49 AM IST

Hyundai Creta (2)

Story Highlights

  • Hyundai Creta Facelift की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है।
  • इस एसयूवी को नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
  • एसयूवी में दमदार इंजन से लेकर LED हेडलैंप तक मिलेगा।

Hyundai Creta Facelift: हुंडई मोटर्स ने लंबे समय से चर्चा में बनी हुडई क्रेटा फेसलिफ्ट की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस एसयूवी के डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो अपकमिंग एसयूवी में नए LED हेडलैंप और टेललैंप दिया जाएगा। इसमें ADAS, 360 डिग्री कैमरा और बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल का सपोर्ट मिलेगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की डिटेल…

कब लॉन्च होगी नई एसयूवी

कंपनी के मुताबिक, Hyundai Creta Facelift को 16 जनवरी 2024 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस एसयूवी को भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा, जहां इसका मुकाबला मारुति सुजुकी, किआ और टाटा जैसे ब्रांड की एसयूवी से होगा।

कैसा होगा SUV का डिजाइन

हाल ही में लीक हुई फोटो को देखने से पता चला कि Hyundai Creta Facelift का लुक मौजूदा Exter, Santa Fe और Palisade के जैसा होगा। इस एसयूवी में एच-शेप्ड के एलईडी डीआरएल और हेडलैंप मिलेगा। इसकी शेप क्यूब जैसी होगी। एसयूवी में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और रियर में बड़े आकार का बंपर देखने को मिलेगा।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 18 इंच के वील दिए जाएंगे। इसके अलॉय वील का डिजाइन Alcazar में मिलने वाले अलॉय वील के जैसा होगा। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल मिल सकता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले से लैस होगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग और इलेक्ट्रिक सीट मिलेंगी। इसके अलावा, एसयूवी में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम से लेकर ADAS, पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा तक दिया जा सकता है।

इंजन

हुंडई अपनी अपकमिंग एसयूवी में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन दे सकता है। इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है।

TRENDING NOW

कितनी होगी कीमत

अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो Hyundai Creta Facelift की शुरुआती कीमत 15 लाख से 20 लाख के बीच रखी जा सकती है। इस एसयूवी को कई कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध भी कराया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language