
Honda जल्द भारत में अपनी 750cc की धाकड़ बाइक Transalp लॉन्च करने वाला है। इस स्पोर्टी लुक वाली एडवेंचर बाइक को जापानी कंपनी ने 2022 में आयोजित EICMA में शोकेस किया था। होंडा की यह एडवेंचर बाइक 755cc के पैरेलल ट्विन इंजन के साथ आएगी। होंडा की यह बाइक CB500X के मुकाबले हल्की होगी। इसके अलावा इसमें कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे। ऑफरोडिंग और एडवेंचर के लिए होंडा की इस बाइक में अलॉय वील की जगह स्पोक्स दिए गए हैं। आइए, जानते हैं होंडी का इस अपकमिंग बाइक के बारे में…
Autocar की रिपोर्ट के मुताबिक, होंडा की यह बाइक भारत में 10.50 लाख से 11.50 लाख रुपये की कीमत में आ सकती है। इसमें 755cc का पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा, जो 92hp पर 75Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस बाइक में 21/18 इंच के स्पोक वाले रेट्रो वील मिलेंगे। होंडा अपनी ज्यादातर बाइक्स को भारत में इंटरनेशनल मार्केट के मुकाबले कम पावर के साथ लॉन्च करता है। ऐसे में Transalp में इंटरनेशलन वेरिएंट के मुकाबले क्या बदलाव होंगे, ये लॉन्च के बाद ही पता चलेगा।
इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है, जिसके साथ स्लिप और असिस्ट क्लच मिलेगा। इसके अलावा इसमें बाईडायरेक्शनल गियरशिफ्टर दिया जाएगा। होंडा की यह एडवेंचर बाइक 270 डिग्री पैरेलल ट्विन डिजाइन वाली डायमंड स्टील फ्रेम के साथ आ सकती है। इस मोटरसाइकिल का वजह 208 किलोमीटर हो सकता है। साथ ही, इसकी सीट हाइट 850mm तक हो सकती है।
जापानी कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट में 21 इंच, जबकि रियर में 18 इंच का वील दिया है, जो दर्शाता है कि इस बाइक को खास तौर पर ऑफरोडिंग और हिल एरिया में राइडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इस बाइक में ट्यूब और स्पोक वाले टायर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल चैनल ABS और डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
Honda Transalp 750 भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Triumph Tiger 850 Sport और BMW F 850 GS को टक्कर दे सकता है। इन दोनों बाइक्स की एक्स-शो रूम कीमत क्रमशः 11.95 लाख रुपये और 12.95 लाख रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language