comscore

Honda Activa का लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी TVS Jupiter को टक्कर

Honda Activa का लिमिटेड एडिशन भारतीय बाजार में आ गया है। यह स्कूटर दो शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इससे TVS Jupiter जैसे स्कूटर्स को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 27, 2023, 07:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Honda Activa का लिमिटेड एडिशन लॉन्च हो गया है।
  • इस स्कूटर को दो शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
  • इसका मुकाबला TVS Jupiter जैसे स्कूटर्स से होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Honda Activa देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से एक है। इस स्कूटर की लोकप्रियता को देखते हुए Honda Motor ने एक्टिवा के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है। इस एडिशन में का डिजाइन मौजूदा एक्टिव के स्टैंडर्ड मॉडल से मिलता है। इसको डार्क कलर थीम दी गई है और इसकी बॉडी में स्ट्राइकिंग स्ट्राइप ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो दिखने में काफी सुंदर लगते हैं। इसमें अलॉय वील के साथ स्मार्ट की (Honda Smart Key) मिलती है। इसके अलावा, स्पेशल एडिशन में स्टैंडर्ड वेरिएंट वाले फीचर्स और इंजन दिया गया है।

होंडा मोटर के डायरेक्टर Yogesh Mathur ने लॉन्च के दौरान कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हमने त्योहारी सीजन से पहले एक्टिवा के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है। इस स्कूटर में दमदार इंजन से लेकर एडवांस फीचर तक दिए गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे हम ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे, एचएमएसआई एक बेजोड़ स्वामित्व अनुभव प्रदान करने के लिए मानकों को बढ़ाना और नए जमाने की पेशकश करना जारी रखेगा।

लिमिटेड एडिशन का डिजाइन

होंडा एक्टिवा के लिमिटेड एडिशन का डिजाइन मौजूदा एक्टिवा स्कूटर जैसा है। इस एडिशन को Matte Steel Black Metallic और Pearl Siren Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें कंपनी का 3डी लोगो लगा है। इसके अलावा, स्कूटर में कंपनी की स्मार्ट की के साथ अलॉय वील दिए गए हैं।

इंजन

Honda Activa लिमिटेड एडिशन में 109.51cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मौजूद है। इसका इंजन 7.74 bhp की अधिकतम पावर और 8.90 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है। इसकमें ऑटो-गियर शिफ्ट के साथ-साथ टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।

Honda Activa लिमिटेड एडिशन की कीमत

ऑटो-मेकर होंडा मोटर्स ने एक्टिवा लिमिटेड एडिशन की कीमत 80,734 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। यह एडिशन होंडा रेड विंग्स डीलरशिप स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसका मुकाबला इंडियन मार्केट में TVS Jupiter जैसे स्कूटर्स से होगा।