comscore

Hero Mavrick की लॉन्च डेट अनाउंस, लेटेस्ट फीचर्स के साथ इस दिन देगी दस्तक

Hero Mavrick की लॉन्च डेट की घोषणा हो गई है। इस बाइक को रेट्रो डिजाइन दिया जाएगा। इसमें LED हेडलैंप से लेकर दमदार इंजन तक मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 11, 2024, 10:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Hero Mavrick भारत में लॉन्च होने वाली है।
  • इस बाइक की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है।
  • बाइक में लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Hero Mavrick की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। यह बाइक Harley-Davidson X440 पर आधारित होगी, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि इस अपकमिंग बाइक में हार्ले-डेविडसन की बाइक वाले फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसका डिजाइन भी एक्स 440 से मिलता-जुलता होगा, लेकिन इसकी कीमत उस बाइक से कम होगी। news और पढें: Hero Mavrick 440 भारत में लॉन्च, मस्कुलर लुक के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

कब देगी मार्केट में दस्तक

ऑटो कंपनी हीरो मोटरकॉर्प ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लैंडिंग पेज एक्टिव किया है। इससे पता चला है कि Hero Mavrick बाइक को 23 जनवरी 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, पेज से बाइक से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि हाल ही में बाइक की कई इमेज ऑनलाइन लीक हुई थी, जिनमें इसकी पहली झलक देखने को मिली। news और पढें: Hero Karizma का Limited Edition: पूरी दुनिया में बिकेंगी केवल 100

news और पढें: Hero लेकर आ रहा नई बाइक! TVS Raider 125 को मिलेगी तगड़ी टक्कर

कैसा होगा बाइक का डिजाइन

पिछले दिनों आई फोटोज को देखें तो अपकमिंग बाइक का डिजाइन हल्का-फुल्का हार्ले-डेविडसन एक्स 440 से मिलता है। इसमें गोल हेडलैंप के साथ H-शेप का LED डीआरएल दिया गया है। इसमें गोल आकार के रियरव्यू मिरर मिलेंगे।

लीक्स की मानें, तो बाइक में 3.5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इससे आपको स्क्रीन पर ही नेविगेशन के साथ कॉल-मैसेज अलर्ट मिल जाएंगे। इसके अलावा, बाइक में 17 इंच के रिम दिए जाएंगे। इसमें अपराइट राइडिंग पोजिशन मिलेगी। इससे राइडर्स बिना थके लंबा सफर बाइक पर तय कर पाएंगे।

मिल सकता है 440cc का इंजन

अपकमिंग Hero Mavrick बाइक में 440cc का ऑइल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 27bhp की पावर और 38Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है।

अपकमिंग बाइक की कीमत

हीरो की तरफ से अपकमिंग हीरो मैवरिक बाइक की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है। लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस बाइक की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है और इसे कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है।

आखिर में बताते चलें कि हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल ग्लैमर 125 को नए अवतार में पेश किया था। इस बाइक की कीमत 97,700 रुपये से शुरू होती है। इसमें 124.7 सीसी का एयरकूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10.72 बीएचपी का पावर और 10.6 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा, बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।