Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 23, 2023, 05:07 PM (IST)
Harley-Davidson X440 Scrambler का नया वेरिएंट पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस बाइक के स्पेसिफिकेशन और इंजन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है। इससे हार्ले-डेविडसन बाइक की लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। यह मौजूद वेरिएंट की तरह इंडिया सेंट्रिक होगी और इसे इंडियन रोड के हिसाब से तैयार किया जाएगा। इस अपकमिंग बाइक में 440cc के इंजन से लेकर बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम तक मिल सकता है। और पढें: Harley-Davidson ने पेश की नई एडवेंचर बाइक, लगेज के साथ मिलेंगी प्रोटेक्टिव एक्सेसरीज
कार एंड बाइक की रिपोर्ट के अनुसार, Harley-Davidson X440 Scrambler का डिजाइन मौजूदा स्क्रैम्बलर से हल्का-फुल्का मिलता-जुलता होगा। इसमें LED हेडलाइट और 3.5 इंच का टीएफटी डिजिटल कंसोल होगा, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल-मैसेज अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर से लैस होगा। इसमें वायर-स्पोक ट्यूबलैस वील मिलेंगे। इसके अलावा, अपकमिंग बाइक में दमदार सस्पेंशन भी दिया जाएगा। और पढें: नहीं देखी होगी Harley Davidson X440 की ऐसी Customised Bikes
हार्ले-डेविडसन की अपकमिंग बाइक 440cc सिंगल-सिलेंडर, टू-वॉल्व इंजन के साथ आएगी। इसका इंजन 6,000 आरपीएम पर 27bhp की पावर जनरेट करेगा, जबकि 4,000 आरपीएम पर 38Nm पैदा करेगा। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा। और पढें: सस्ती हुई हार्ले डेविडसन की धांसू बाइक, मिल रही 5.30 लाख की छूट
हार्ले-डेविडसन ने अभी तक X440 Scrambler के नए वेरिएंट की लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। मगर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बाइक को अगले साल यानी 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 2 से 3 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड, Triumph और KTM जैसे ब्रांड की बाइक्स से होगा।
आखिर में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि हार्ले-डेविडसन ने इस साल जुलाई में X440 Scrambler 2023 को पेश किया था। इस बाइक की कीमत 2.29 लाख रुपये से शुरू होती है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन Denim, Vivid और S में उपलब्ध है। इसका फ्यूल टैंक 13.5 लीटर का है। इसमें LED हेडलैंप लगा है। इसमें डीआरएल के साथ-साथ 320mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल एबीएस मिलता है।
इससे पहले पैन अमेरिका 1250 एडवेंचर टूरर को भारतीय बाजार में उतारा गया था। इस बाइक 8,750 rpm पर 151 bhp और 6,750 rpm पर 128 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने वाला 1,252 cc V-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। इसमें लीन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल से लेकर एबीएएस, हिल होल्ड-क्रूज कंट्रोल और बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम तक मिलता है। इसकी कीमत 24.9 लाख रुपये है।