सस्ती हुई हार्ले डेविडसन की धांसू बाइक, मिल रही 5.30 लाख की छूट

October 25, 2023

Harshit Harsh

Harley-Davidson ने अपनी सुपरबाइक्स पर डिस्काउंट की घोषणा की है।

Nightster स्पेशल की खरीद पर 5.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

यह डिस्काउंट ऑफर स्टॉक क्लियर होने तक वैलिड रहेगा।

नाइटस्टेर स्पेशल को डिस्काउंट के साथ अब 12.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा।

वहीं, इसके स्टैंडर्ड मॉडल नाइटस्टेर की खरीद पर 5.25 लाख रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

इसे अब 12.24 लाख रुपये (एक्स शो रूम दिल्ली) में खरीद सकेंगे।

इस बाइक में 19 इंच की रीयर वील मिलता है।

यह बड़े फ्यूल टैंक के साथ आता है, जिसके साथ एयरबॉक्स कवर लगा है।

इसके अलावा वाइक में डुअर रियर शॉकर्स लगे हैं।

Thanks For Reading!

7000 की छूट पर मिल रहा सैमसंग का नया फ्लिप फोन

अगली वेब स्टोरी देखें.