
Gogoro Crossover इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हो गया है। इस शानदार स्कूटर को तीन मॉडल GX250, Crossover 50 और Crossover S को बाजार में उतारा गया है। इसके पहले वेरिएंट GX250 की बिक्री शुरू हो गई है, जबकि अन्य वेरिएंट की सेल साल 2024 के मध्य से शुरू होगी। इस स्कूटर का डिजाइन यूनीक है। इसमें रिमूवेबल स्प्लिट सीट दी गई है। इसके अलावा, स्कूटर में LED हेडलाइट और 14 इंच के वील मिलते हैं।
गोगोरो क्रॉसओवर स्कूटर में LED हेलाइट लगी है, जो बाहर की तरफ निकली हुई है। इसमें ट्विन-सीट सेटअप दिया गया है, जिसे निकाला जा सकता है। इसकी जगह आप कैरियर लगा सकते हैं। इसकी पेलोड कैपेसिटी 200 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लियरंस 176mm है। इसमें अलॉय वील और हॉरिजॉन्टल टेललैंप दिया गया है।
नए स्कूटर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और ट्विन शॉक सेटअप दिया गया है। इसमें पावरफुल ब्रेकिंग के लिए दोनों साइड में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसके अलावा, स्कूटर में 14 इंच के वील दिए गए हैं।
कंपनी ने GX250 B2B फोक्स्ड स्कूटर में 2.5kW की मोटर दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर है। 50 वेरिएंट स्कूटर में 5 किलोवॉट की हब मोटर लगी है, जबकि S में 7Kw की मोटर मिलती है। वहीं, सभी वेरिएंट्स में 1.6 kWh की बैटरी मौजूद है।
GX250 स्कूटर की रेंज 111 किलोमीटर है। हालांकि, अन्य मॉडल की रेंज की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। उम्मीद है कि साल 2024 के मध्य में इन वेरिएंट्स की डिटेल साझा की जाएगी।
ताइवान की ऑटो मेकर Gogoro ने अभी तक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का ऐलान नहीं किया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इन स्कूटर की कीमत 60 से 70 हजार के बीच शुरू होगी और इसका मुकाबला OLA, Bajaj, Simple जैसे ब्रांड के स्कूटर्स से होगा।
इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के अलावा ऑटो कंपनी गोगोरो ने जल्द बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क ओपन करने का ऐलान किया है। इसके आने से स्कूटर्स ओनर्स आसानी से बैटरी स्वैप कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language