
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Hero Motocorp ने EICMA 2023 में Xoom Brand के अंदर दो नए स्कूटर और एक ई-स्कूटर पेश की है। इसमें Hero Xoom 125R, Xoom 169 और Vida V1 Pro शामिल है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने भविष्य के EV प्लान के बारे में भी जानकारी दी है। इन तीनों थ्री व्हीकल दमदार इंजन और फीचर्स के साथ आते हैं। आइये, इन दोनों स्कूटर और बाइक के फीचर और बाकी डिटेल जानते हैं।
Hero Xoom 160 में 156cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह 8,000rpm पर 14hp की अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 13.7Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। यह हीरो की i3s stop-start टेक्नोलॉजी से लैस है।
स्कूटर का वजन 141 किलोग्राम है। इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क/ट्विन शॉक अवशोबर सेटअप मिलता है। इतना ही नहीं, हीरो के नए स्कूटर में 14 इंच के व्हील लगे हैं। फीचर्स की लिस्ट में बिना चाबी के इग्निशन, फुली डिजिटल डैश, रिमोट सीट ओपनिंग और दो स्प्लिट LED हेडलाइट्स शामिल हैं।
अगर दूसरे Xoom 125R की बात करें तो इसमें एयर कूल्ड 124.6cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 9.5hp की पावर और 10.14Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन हीरो के अन्य 125cc स्कूटरों की तुलना में अधिक पावर जेनरेट करता है।
इसमें फुली डिजिटल डैश मिलता है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। यह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन इबेनल करता है।
इसके अलावा, हीरो ने प्रसिद्ध ट्रेड शो में अपना Vida V1 Pro ई-स्कूटर भी पेश किया है। Vida V1 Pro इंटरनल बिक्री पर मौजूद मॉडल के समान ही है। हीरो विडा ब्रांड को यूरोप और यूके में लॉन्च करेगा। फिलहाल 3 देशों से होगी और बाद में और भी देशों के लिए लाए जाने की योजना है।
इस हद तक, हीरो ने यूनाइटेड किंगडम, स्पेन और फ्रांस में वितरण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। हीरो 2024 के मध्य में यहां वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगा और आने वाले समय में, यह इन बाजारों में अपनी प्रीमियम रेंज की पेट्रोल मोटरसाइकिल और स्कूटर भी लाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language