
EICMA 2023 इवेंट में दिग्गज ऑटो ब्रांड Ducati ने Ducati 916 के स्पेशल लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है। इस एडिशन का नाम ‘2024 Panigale V4 SP2 30° Anniversario 916’ है। इस एडिशन का डिजाइन कंपनी की लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक 916 से इंस्पायर्ड है। इस स्पेशल एडिशन के केवल 500 यूनिट्स ही सेल किए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लिमिटेड एडिशन को डुकाटी 916 के 30 साल पूरे होने की खुशी में पेश किया गया है। यह बाइक कंपनी की के लिए मील का पत्थर साबित हुई और इसे रेसिंग की दुनिया में सबसे बेस्ट माना गया।
डुकाटी के स्पेशल एडिशन में आइकॉनिक कलर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सफेद रंग की नंबरप्लेट लगी है। बाइक के एयर वेंट्स को काला रंग दिया गया है। इसके अलावा, स्पेशल एडिशन के फ्यूल टैंक पर कंपनी के नाम के साथ गोल्ड कलर का laurel लोगो भी बना है, जो डुकाटी 916 से मिलता है।
कंपनी ने स्पेशल एडिशन में 1103cc का V4 Desmosedici Stradale इंजन दिया है, जो 215.5 bhp की अधिकतम पावर और 124Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में ड्राई क्लच और 1.3 किलोग्राम वाले फाइव-स्पोक कार्बन फाइबर वील भी हैं। इसके साथ ही नए एडिशन में Brembo Stylema R ब्रेक क्लिपर्स भी लगे हैं, जिससे बेहतर ब्रेकिंग मिलती है।
डुकाटी के स्पेशल एडिशन में कार्बन का ओपन क्लच कवर और एलुमिनियम के प्लग मिलते हैं, जिनकी मदद से रियरव्यू मिरर को हटाया जा सकता है। साथ ही, बाइक में Ducati Data Analyzer+ kit के साथ GPS का सपोर्ट दिया गया है।
Ducati 2024 Panigale V4 SP2 30° Anniversario 916 स्पेशल एडिशन को अमेरिका और कनाडा में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत क्रमश: 45,995 अमेरिकन डॉलर (38,29,378 रुपये) और 53,995 कनेडियन डॉलर (32,64,093 रुपये) है। इसकी सेल मार्च 2024 से शुरू होगी। फिलहाल, इस एडिशन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
डुकाटी ने इस साल अगस्त में Ducati Diavel V4 बाइक को लॉन्च किया था। इस बाइक में led हेडलैंप के साथ 50mm के यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और 330mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 17 इंच के डुअल-टोन अलॉय वील हैं। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 1158cc का लिक्विड कूल वी4 इंजन मिलता है। यह 168 hp और 126 NM पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language