
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Ducati Hypermotard 698 Mono ग्लोबली लॉन्च हो गई है। यह डुकाटी की पहली बाइक है, जो सिंगल सिलेंडर Superquadro Mono के साथ आई है। इस बाइक को दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और प्रीमियम RVE मॉडल के साथ पेश किया गया है। इसका लुक Hypermotard 950 से मिलता-जुलता है। इसका डिजाइन काफी बोल्ड और एग्रेसिव है। मुख्य फीचर्स की बात करें, तो डुकाटी की नई बाइक में रेसिंग बाइक वाले टायर दिए गए हैं। इस बाइक में मजबूत सस्पेंशन के साथ-साथ ABS और कई राइडिंग मोड मिलते हैं।
डुकाटी की Hypermotard 698 Mono बाइक का फ्रेम स्टील का बना है। इसमें अलॉय वील और Marzocchi सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में 330mm का डिस्क ब्रेक, M4.32 कैलिपर और एडजस्टेबल लीवर दिया गया है, जबकि रियर में 245mm का डिस्क ब्रेक मिलता है।
नई बाइक में 3.8 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। यह डिस्प्ले Black Nematic टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें स्पोर्ट, रोड, अर्बन और वेट राइडिंग मोड दिया गया है। साथ ही, बाइक में ट्रैक्शन, व्हीली और इंजन ब्रेक कंट्रोल मिलता है। यही नहीं बाइक में क्विक शिफ्टर भी मौजूद है।
डुकाटी की नई बाइक के साथ Termignoni एक्सजोस्ट मिलता है, जो इसकी पावर को 83 बीएचपी तक बढ़ा देता है। इसके साथ ही व्हीली असिस्ट फंक्शन को भी ऑन कर देता है, जिसकी मदद से राइडर आसानी व्हीली कर सकते हैं। इसके अलावा, बाइक में हीट-ग्रिप, डुकाटी मल्टी-मीडिया और एंटी-थेफ्ट सिस्टम दिया गया है।
Hypermotard 698 Mono में 659cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। यह दुनिया के पावरफुल इंजन में से एक है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन 9,750 आरपीएम पर 76.43 बीएचपी की पावर और 8,000 आरपीएम पर 63 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स स्लिप असिस्ट क्लच के साथ मिलता है।
Ducati Hypermotard 698 Mono के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 12,995 डॉलर (10.82 लाख रुपये) रखी गई है। वहीं, इसके RVE मॉडल को 14,995 डॉलर यानी करीब 12.48 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि अगले साल यानी 2024 की शुरुआत में इस बाइक को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language