comscore

Ducati Streetfighter V4 भारत में लॉन्च, एग्रेसिव लुक के साथ मिलेगा पावरफुल इंजन

Ducati Streetfighter V4 को भारतीय बाजार में उतारा गया है। यह बाइक दो वेरिएंट में मिल रही है। दोनों में शानदार कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। दोनों में दमदार इंजन के साथ लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 08, 2024, 03:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Ducati Streetfighter V4 भारत में लॉन्च हो गई है
  • इसका लुक बहुत अग्रेसिव है
  • इसमें बाइक में पावरफुल इंजन और लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Ducati Streetfighter V4 launch: ऑटो ब्रांड डुकाटी ने भारत में अपनी पावरफुल बाइक स्ट्रीटफाइटर वी4 को लॉन्च कर दिया है। यह दो वेरिएंट V4 और V4 S में उपलब्ध है। इसके वी4 मॉडल में आइकॉनिक रेड कलर देखने को मिलता है, जबकि S वेरिएंट में ग्रे निरो और रेड कलर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक का लुक एग्रेसिव है। इसमें एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही एक्सेसरीज भी दी जा रही हैं। आइए जानते हैं स्ट्रीटफाइटर वी4 के फीचर और कीमत के बारे में।

बाइक का इंजन और फीचर्स

Ducati Streetfighter V4 बाइक Desmosedici Stradale 90 डिग्री लिक्विड-कूल्ड वी4 इंजन के साथ आती है। यह 13 हजार आरपीएम पर 205एचपी की पावर और 9500 आरपीएम पर 123एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें डुकाटी क्विक शिफ्ट के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जो बाइक की परफॉर्मेंस को कई गुना बढ़ा देता है।

बाइक के दोनों वर्जन में डुकाटी पावर लॉन्च, इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन और ऑटो-कट टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में 17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें LED हेडलाइट दी गई हैं। इसके ऊपर DRL लगी है, जो आइब्रो जैसी दिखती हैं। इसमें सिंगल राइडर सीट के साथ पतला LED टेललैंप मिलता है।

Ducati Streetfighter V4 की कीमत

ऑटो कंपनी के अनुसार, Ducati Streetfighter V4 के बेस मॉडल की कीमत 24.62 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, इसका V4 S वेरिएंट 28 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है।

Ducati Diavel V4 की डिटेल

आखिर में आपको बताते चलें कि डुकाटी ने साल 2023 में Ducati Diavel V4 को पेश किया था। यह एक स्पोर्ट्स बाइक है। इसमें 1158cc का लिक्विड-कूल्ड, V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन दिया गया है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो बाइक में स्पोर्ट्स, टूरिंग और अर्बन जैसे राइडिंग मोड दिए गए हैं।

इसमें क्लासिक डिजाइन वाला हेडलैंप और DRL है। इसमें स्लीक टेललैंप, इंटिग्रेडेड फ्रंट फ्लैशर और अग्रेसिव डिजाइन वाला एग्जॉस्ट दिया गया है। यही नहीं बाइक में टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के साथ-साथ ट्रैक्शन और व्हीली कंट्रोल मिलता है। इसमें क्विकशिफ्टर भी मौजूद है। इसकी शुरुआती कीमत 25.91 रुपये है।