
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Ducati India ने भारत में अपनी नई स्क्रैम्बलर 2G बाइक रेंज लॉन्च कर दी है। नई जेनरेशन में तीन मॉडल लाए गए हैं। कंपनी ने बाइक को 10.39 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। नई जेनरेशन डुकाटी स्क्रैम्बलर रेंज में तीन मॉडल स्क्रैम्बलर आइकन, फुल थ्रॉटल और नाइटशिफ्ट शामिल हैं। कंपनी ने इन्हें बेहतर और कई अपग्रेड के साथ पेश किया है। इन अपडेटेड मॉडल के लिए कंपनी ने फ्रेम और स्विंगआर्म को बदला है और इंजन का वजन भी कम किया है। आइये, बाइक की कीमत और फीचर्स जानते हैं।
नई जेनरेशन की Ducati Scrambler बाइक का वजन कंपनी ने 4 किलोग्राम कम कर दिया है। इसके अलावा, डुकाटी ने राइडर की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए स्क्रैम्बलर के इलेक्ट्रॉनिक्स को भी अपडेट किया है।
बाइक के लुक की बात करें तो इसके हैंडलबार को नीचे की ओर कर दिया गया है। अब यह राइडर के पास आ गए हैं। इसके अलावा, बाइक की सीट, फ्यूल टैंक, साइड पैनल और ग्राफिक्स को भी रीडिजाइन किया गया है।
नए स्क्रैम्बलर के साथ ट्रेलिस फ्रेम सेटअप को अपडेट किया गया है और यह पहले की तुलना में हल्का है। बाइक में आगे की तरफ क्याबा के 41 mm USD फ्रंट फोर्क और पीछे की तरफ नए स्विंगआर्म के साथ कायाबा मोनोशॉक दिए गए हैं। नई G2 स्क्रैम्बलर लाइनअप दो राइडिंग मोड में आई है। इसमें स्ट्रीट और वेट शामिल है।
बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं है। नई डुकाटी स्क्रैम्बलर में पिछली जेनरेशन वाला 803cc का एल-ट्विन सिलेंडर, ऑयल- और एयर-कूल्ड डेस्मोड्यू इंजन ही मिल रहा है। यह 8.250 rpm पर 73 bhp की पावर और 7,000 rpm पर 65 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन पहले की तरह अभी भी 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
बाइक को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसमें 62 येलो, थ्रिलिंग ब्लैक और डुकाटी रेड शामिल हैं। बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और डिलीवरी भी जल्द शुरू हो जाएगी।
कीमत की बात करें तो इसे बेस मॉडल को 10.39 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। यह दिल्ली एक्स शोरूम कीमत है। टॉप मॉडल 12 लाख रुपये में आया है। यह भी दिल्ली-एक्स शोरूम कीमत है।
Author Name | Mona Dixit
Select Language