Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 26, 2023, 01:57 PM (IST)
BMW X4 M40i launched: पॉपुलर कार ब्रांड BMW ने भारत में अपनी शानदार एसयूवी BMW X4 M40i को लॉन्च कर दिया है। यह X4 सीरीज का मॉडल है, जिसे पिछले साल भारतीय बाजार में डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था। इस एसयूवी के प्रमुख फीचर की बात करें, तो इसमें ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, L-शेप्ड एलईडी डीआरएल व हैडलैंप दिए गए हैं। इसमें बड़ा क्लस्टर और इंफोटेनमेंट कंसोल मिलता है। साथ ही, नई एसयूवी में दमदार इंजन दिया गया है। चलिए जानते हैं बीएमडब्ल्यू के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…
BMW X4 M40i कूपे-एसयूवी का डिजाइन शानदार है। इस एसयूवी में L-शेप LED डीआरएल, हेडलैंप, क्लासिक ब्लैक ग्रिल, स्किड प्लेट और ORVMs दिए गए हैं। इसमें 20 इंच के अलॉय वील मिलते हैं। इसके रियर में टू-पीस LED टेललाइट भी हैं।
इस एसयूवी के इंटीरियर को डुअल-टोन थीम दी गई है। इसमें थ्री-स्पोक स्टीयरिंग वील और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट व डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, रिक्लाइंग रियर सीट और पैनोरमिक सनरूफ मिलती है।
BMW X4 M40i में 3.0 लीटर सिक्स सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसका इंजन 382bhp पावर और 500Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। यह एसयूवी जीरो से 100 की रफ्तार केवल 4.9 सेकेंड में पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है।
BMW X4 M40i एसयूवी की कीमत 96.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) से शुरू होती है। इस एसयूवी से भारतीय बाजार में ऑडी और मर्सीडीज जैसे प्रीमियम ब्रांड की एसयूवी को जोरदार टक्कर मिलेगी।
बता दें कि ऑटो-मेकर BMW ने पिछले महीने सितंबर में BMW iX1 को लॉन्च किया था। यह कंपनी की सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसकी शुरुआती कीमत 66.90 लाख रुपये है। फीचर पर नजर डालें, तो इलेक्ट्रिक कार में 10.25 इंच का डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है।
इसमें कई ड्राइविंग मोड से लेकर स्टार्ट-स्टॉप, वायरलेस चार्जिंग और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट भी दिया गया है।