
Benelli ने एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक को अनवील किया है, जिसका नाम BKX 300 है। इस बाइक का डिजाइन बेहद शानदार है और इसकी बॉडी पर बनी येलो कलर की स्ट्राइप लाइन कमाल की दिखती हैं। अब प्रमुख फीचर की बात करें, तो एडवेंचर बाइक में एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एलईडी हेडलाइट के साथ डीआरएल मिलता है। इसके अलावा, बाइक में पावरफुल इंजन से लेकर शानदार एक्सजोस्ट सिस्टम तक है।
Benelli BKX 300 बाइक की बॉडी को हल्का नेकेड डिजाइन दिया गया है। इस बाइक में सिंगल सीट दी गई है। इसमें दमदार एक्सजोस्ट सिस्टम दिया गया है। इसमें स्लिपर क्लच मिलता है, जिससे स्मूथ गियर शिफ्टिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा, बाइक में सिंपल LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें राइडिंग से जुड़ा डेटा मिलता है। इसमें फोन को चार्ज करने के लिए USB पोर्ट दिया गया है।
Benelli BKX 300 एडवेंचर बाइक में 292cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 28 बीएचपी की पीक पावर जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें 41mm के USD फोर्क और रियर में 1800mm का मोनोशॉक दिया गया है। इसके अलावा, बाइक के रियर में 19 इंच और रियर में 21 इंच का वील मिलता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो 4-पिस्टन calliper के साथ आते हैं।
बिनेली की बीकेएक्स 300 की सेल सबसे पहले चीन में शुरू होगी। इसको आधिकारिक तौर पर 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो बाइक की कीमत 4 से 5 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी। इसका मुकाबला होंडा, ट्राइंफ और रॉयल एनफील्ड जैसे ब्रांड्स की बाइक से होगा।
बता दें कि बिनेली ने इस साल जुलाई में Benelli TRK 702 एडवेंचर बाइक को लॉन्च किया था। इस बाइक की कीमत 7.27 लाख रुपये है। इस बाइक में LED टेललैंप, हलोजन हेडलाइट और 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 5.0 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है। इसके अलावा, बाइक में 698cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 76hp की पावर और 68.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language