comscore

Bajaj लेकर आ रहा अब तक की सबसे बड़ी पल्सर, जानें कब देगी मार्केट में दस्तक

Bajaj Auto भारत में अब तक की सबसे बड़ी पल्सर लॉन्च करने जा रहा है। इस बाइक का नाम Pulsar NS400 हो सकता है। इसमें डोमिनार वाले इंजन के साथ-साथ एलईडी हेडलैंप और डिजिटल कंसोल मिल सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 27, 2023, 03:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Bajaj Auto अब तक की सबसे बड़ी पल्सर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
  • इस बाइक का नाम Pulsar NS400 हो सकता है।
  • इस बाइक में डोमिनार वाला इंजन दिया जा सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Bajaj Auto ने हाल ही में Pulsar N150 बाइक को लॉन्च किया था। अब कंपनी बाजार में अपनी अब तक की सबसे बड़ी पल्सर उतारने की तैयारी कर रही है। यह जानकारी मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने साझा की है। माना जा रहा है कि इस बाइक का नाम Bajaj Pulsar NS400 होगा और इसका डिजाइन मौजूदा पल्सर बाइक्स से मिलता-जुलता होगा। इस अपकमिंग बाइक में LED हेडलैंप और डिजिटल कंसोल दिया जा सकता है। साथ ही, बाइक में डिस्क ब्रेक और बड़ा टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलने की उम्मीद है। news और पढें: Bajaj Auto की बड़ी तैयारी, लेकर आएगा CNG चलने वाली बाइक

कब लॉन्च होगी यह बाइक

बजाज के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज के मुताबिक, पल्सर पोर्टफोलियो की सबसे बड़ी बाइक को 2024 में लॉन्च किया जाएगा। यह बाइक प्रीमियम सेगमेंट में मौजूद KTM और Triumph जैसी बाइक्स को तगड़ी टक्कर देगी। news और पढें: नई Bajaj Platina 110 ABS भारत में लॉन्च, जानें कीमत

एनएस सीरीज से मिलता-जुलता होगा डिजाइन

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बजाज पल्सर एनएस 400 का डिजाइन कंपनी की मौजूदा एनएस बाइक्स के जैसा होगा। इसमें LED हेडलैंप से लेकर डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल तक दिया जाएगा। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इसके अलावा, बाइक में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और ABS का सपोर्ट दिया जाएगा।

डोमिनार के इंजन से होगा लैस

अपकमिंग बजाज पल्सर एनएस 400 में डोमिनार वाला 373.2cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। इसका इंजन 40hp की पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप असिस्ट क्लच भी मिलने की उम्मीद है।

कितनी हो सकती है कीमत

बजाज ने अभी तक पल्सर एनएस 400 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस बाइक का एक्स-शोरूम प्राइस 2.3 लाख रुपये रखा जा सकता है। इस बाइक को कई कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की संभावना है।

Pulsar N150 की डिटेल

Bajaj Pulsar N150 की कीमत 1,17,134 रुपये रखी गई है। इस बाइक में प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है। इसमें 149.6cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 8,500rpm पर 14.5bhp पावर और 6,000rpm पर 13.5Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।