
Bajaj Chetak Electric: बजाज ऑटो काफी समय से अपने आइकॉनिक स्कूटर बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक अवतार पर काम कर रहा है। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे स्कूटर की लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। साथ ही, इसकी कीमत का भी पता चला है। अब इस कड़ी में एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे स्कूटर की बैटरी, रेंज और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जानकारी रिवील हुई है।
बाइकवाले की रिपोर्ट के मुताबिक, Bajaj Chetak Electric स्कूटर को दो वेरिएंट Urbane और Premium में पेश किया जाएगा। इसके टॉप मॉडल में 3.2kWh बैटरी दी जाएगी। इसकी रेंज 126 किलोमीटर होगी। इसमें टीएफटी कलर डिस्प्ले मिलेगा, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस होगा। इसका साइज 7 इंच के आसपास हो सकता है।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.25kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी, जो 5.7bhp की अधिकतम पावर जनरेट करेगी। इसकी टॉप स्पीड भी 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होने की उम्मीद है।
बजाज चेतक इस लो-एंड मॉडल में 2.9kWh की बैटरी दी जाने की संभावना है, जो फुल चार्ज में 113 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। कयास लगाएं जा रहे हैं कि यह वेरिएंट चेतक के मौजूदा मॉडल को रिप्लेस करेगा।
बजाज ने अभी तक चेतक इलेक्ट्रिक के नए मॉडल की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। लेकिन पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस स्कूटर को नए साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा वेरिएंट से 10 से 15 हजार रुपये ज्यादा होगी। आपको बता दें कि बजाज चेतक ईवी की कीमत 1.30 लाख रुपये है।
बजाज चेतक ईवी को आज के जमाने के तर्ज पर तैयार किया गया है। इस स्कूटर में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दमदार बैटरी दी गई है, जो 108 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसको फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है।
अन्य फीचर्स पर नजर डालें, तो बजाज चेतक स्कूटर में 2.9 किलोवॉट की बैटरी दी गई है। आरामदायक राइडिंग के लिए स्कूटर में फुट-रेस्ट दिया गया है। इसके अलावा, स्कूटर में रियर व्यू मिरर और LED हेडलैंप मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language