comscore

Bajaj Chetak Electric दो वेरिएंट के साथ लेगा बाजार में एंट्री, सिंगल चार्ज में चलेगा 126Km!

Bajaj Chetak Electric नए अवतार में आने वाला है। इस स्कूटर को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें दमदार बैटरी मिलेगी, जिससे 126 किलोमीटर तक की रेंज मिलने की उम्मीद है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 01, 2023, 08:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Bajaj Chetak Electric नए अवतार में आने वाला है।
  • इस स्कूटर को दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
  • यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 126 किलोमीटर तक चल सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Bajaj Chetak Electric: बजाज ऑटो काफी समय से अपने आइकॉनिक स्कूटर बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक अवतार पर काम कर रहा है। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे स्कूटर की लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। साथ ही, इसकी कीमत का भी पता चला है। अब इस कड़ी में एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे स्कूटर की बैटरी, रेंज और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जानकारी रिवील हुई है। news और पढें: 2024 Bajaj Chetak प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

मिलेगी पावरफुल बैटरी

बाइकवाले की रिपोर्ट के मुताबिक, Bajaj Chetak Electric स्कूटर को दो वेरिएंट Urbane और Premium में पेश किया जाएगा। इसके टॉप मॉडल में 3.2kWh बैटरी दी जाएगी। इसकी रेंज 126 किलोमीटर होगी। इसमें टीएफटी कलर डिस्प्ले मिलेगा, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस होगा। इसका साइज 7 इंच के आसपास हो सकता है। news और पढें: Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में हुआ सस्ता, जानें नई कीमत और फीचर्स

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.25kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी, जो 5.7bhp की अधिकतम पावर जनरेट करेगी। इसकी टॉप स्पीड भी 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होने की उम्मीद है।

Chetak Urbane वेरिएंट

बजाज चेतक इस लो-एंड मॉडल में 2.9kWh की बैटरी दी जाने की संभावना है, जो फुल चार्ज में 113 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। कयास लगाएं जा रहे हैं कि यह वेरिएंट चेतक के मौजूदा मॉडल को रिप्लेस करेगा।

कब लॉन्च होगा बजाज चेतक इलेक्ट्रिक

बजाज ने अभी तक चेतक इलेक्ट्रिक के नए मॉडल की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। लेकिन पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस स्कूटर को नए साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा वेरिएंट से 10 से 15 हजार रुपये ज्यादा होगी। आपको बता दें कि बजाज चेतक ईवी की कीमत 1.30 लाख रुपये है।

ऐसे हैं मौजूदा मॉडल के स्पेसिफिकेशन

बजाज चेतक ईवी को आज के जमाने के तर्ज पर तैयार किया गया है। इस स्कूटर में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दमदार बैटरी दी गई है, जो 108 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसको फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है।

अन्य फीचर्स पर नजर डालें, तो बजाज चेतक स्कूटर में 2.9 किलोवॉट की बैटरी दी गई है। आरामदायक राइडिंग के लिए स्कूटर में फुट-रेस्ट दिया गया है। इसके अलावा, स्कूटर में रियर व्यू मिरर और LED हेडलैंप मिलता है।