comscore

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में हुआ सस्ता, जानें नई कीमत और फीचर्स

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्ता हो गया है। इस स्कूटर की कीमत में 4 हजार से ज्यादा की कटौती की गई है। इस स्कूटर को साल 2020 में पेश किया गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 24, 2023, 12:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्ता हो गया है।
  • स्कूटर में 4 हजार से ज्यादा कटौती की गई है।
  • इस स्कूटर में पावरफुल मोटर मिलती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Bajaj Chetak electric Price Cut: बजाज ऑटो ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक की कीमत में कटौती की है। अब इस स्कूटर को आप कम दाम में खरीद सकते हैं। इस स्कूटर की बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ओवर-द-एयर यानी OTA अपडेट्स सपोर्ट करने वाला LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टैम्पर अलर्ट भी है। इसके अलावा, स्कूटर में दमदार बैटरी भी है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को साल 2020 में पेश किया गया था। news और पढें: 2024 Bajaj Chetak प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमत

बजाज ऑटो ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर तमिलनाडु और कर्नाटक में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 5000 रुपये तक कम किए हैं। अब इन दो राज्यों में स्कूटर को 1.20 लाख की बजाय 1.15 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। यह प्राइस कट सीमित समय के लिए है। हालांकि, देश के अन्य राज्यों में स्कूटर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। news और पढें: Bajaj Chetak Electric दो वेरिएंट के साथ लेगा बाजार में एंट्री, सिंगल चार्ज में चलेगा 126Km!

स्कूटर के स्पेसिफिकेशन

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक का डिजाइन शानदार है। इसकी बॉडी मेटल की बनी है। इसमें कलर LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जिओ-फेंसिंग के साथ-साथ टैम्पर अलर्ट और ओवर-द-एयर (OTA) मिलता है। इसमें 2.9 kWh की बैटरी मिलती है। इसको फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इसकी रेंज 108 किलोमीटर है।

अन्य डिटेल

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को ARAI का सर्टिफिकेशन मिला है। इसकी टॉप-स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें रियर व्यू मिरर और फूट-रेस्ट मिलता है।

लॉन्च होगा सस्ता वेरिएंट

ऑटो-मेकर बजाज ऑटो चेतक इलेक्ट्रिक के सस्ते वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इससे जुड़ी रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि LED हेडलाइट और टेललाइट दी जाएंगी। इस अपकमिंग स्कूटर में हब-मोटर मिलेगी। वहीं, यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल कंसोल से लैस होगा। इसकी कीमत भी 1 लाख रुपये से कम हो सकती है। फिलहाल, कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।