comscore

2024 Bajaj Chetak प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

2024 Bajaj Chetak Premium इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। इस स्कूटर में इलेक्ट्रॉनिक हैंडल लॉक और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 05, 2024, 02:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • 2024 Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठ गया है।
  • इसमें रिवर्स मोड जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
  • इस स्कूटर की रेंज 127 किलोमीटर है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

2024 Bajaj Chetak Launched: ऑटो मेकर बजाज ऑटो ने भारत में अपने आइकॉनिक स्कूटर चेतक के इलेक्ट्रिक वर्जन 2024 चेतक प्रीमियम को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को मॉर्डन लुक दिया गया है। इसमें दमदार मोटर और बैटरी मिलती है, जो इसे पावर प्रदान करती है। इसके अलावा, स्कूटर में इलेक्ट्रॉनिक हैंडल लॉक, सीट ओपन स्विच, म्यूजिक कंट्रोल जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को TecPac पैकेज खरीदना होगा।

Bajaj Chetak के स्पेसिफिकेशन

बजाज ने Bajaj Chetak के Premium वेरिएंट में पेश किया है। इसके प्रीमियम मॉडल में 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलती है। इसमें सेल्फ कैंसिलिंग ब्लिंकर, लेफ्ट-राइट कंट्रोल स्विच, इलेक्ट्रॉनिक हैंडल लॉक, सीट ओपन स्विच दिया गया है। इसका बूट स्पेस 21 लीटर का है, जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी ज्यादा है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.2kWh की बैटरी दी गई है, जो 30 मिनट के चार्ज में 15.6 किलोमीटर तक चलती है। इसकी कुल रेंज 127 किलोमीटर है। इसको चार्ज करने के लिए 800W का चार्जर मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा है।

मिलेगा TecPac पैकेज

बजाज ने इस बार चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के साथ TecPac नाम का पैकेज भी पेश किया है। इसे खरीदने पर ग्राहकों को स्कूटर में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑन-स्क्रीन म्यूजिक कंट्रोल, मैसेज-कॉल नोटिफिकेशन, रिवर्स मोड, की-लेस स्टार्ट और हिल होल्ड कंट्रोल तक का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, स्कूटर के कंसोल की थीम को भी बदलने की सुविधा मिलेगी।

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

2024 Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसकी कीमत पुराने मॉडल से 15 हजार रुपये ज्यादा है। इस स्कूटर को आप आधिकारिक स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं।

बजाज ने चेतक के पहले Urbane वेरिएंट को पिछले महीने दिसंबर में लॉन्च किया था। यह चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का सस्ता मॉडल है। इसमें प्रीमियम मॉडल की मुकाबले कम पावर वाली मोटर और बैटरी मिलती है। हालांकि, इसमें ज्यादातर फीचर्स प्रीमियम मॉडल वाले ही दिए गए हैं।