19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

2023 Honda Goldwing Tour दमदार इंजन के साथ भारत में लॉन्च, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

2023 Honda Goldwing Tour भारत में लॉन्च हो गई है। इस बाइक में पावरफुल इंजन दिया गया है। साथ ही, बाइक में कई राइडिंग मोड और सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 29, 2023, 03:56 PM IST

2023 Honda Goldwing

Story Highlights

  • 2023 Honda Goldwing Tour भारत में लॉन्च हो गई है।
  • यह कंपनी की सबसे महंगी टूरिंग बाइक है।
  • इस मोटरसाइकल में दमदार इंजन दिया गया है।

2023 Honda Goldwing Tour launched: होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में अपनी सबसे प्रीमियम टूरिंग बाइक होंडा गोल्डविंग टूर 2023 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक का डिजाइन धांसू है। इसमें ब्लैक्ड-आउट अलॉय वील दिए गए हैं। इसमें LED हेडलाइट मिलती है। इसके अलावा, बाइक में चार राइडिंग मोड से लेकर पावरफुल इंजन और बड़ा टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल तक दिया गया है। कंपनी के डायरेक्टर योगेश माथुर का कहना है कि होंडा की गोल्ड विंग टूर बाइक लग्जरी, कंफर्ट और सेफ्टी जैसे हर मानकों में खरी साबित हुई है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इसकी बुकिंग ओपन हो गई है।

बाइक का डिजाइन और मिलने वाले फीचर

2023 Honda Goldwing Tour के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका डिजाइन पहले लॉन्च हो चुकी गोल्डविंग बाइक से मिलता है। इसके फ्रंट में बड़ा वाइजर दिया गया है। इसमें कंफर्टेबल सीट मिलती है। इसके अलावा, बाइक में बड़े स्टोरेज बॉक्स के साथ-साथ अलॉय वील और LED हेडलाइट्स दी गई हैं।

इस बाइक में 7.0 इंच का फुल कलर टीएफटी डिस्प्ले है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले से लैस है। इस कंसोल में राइडिंग मोड से लेकर नेविगेशन और ऑडियो तक का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, दो यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से बाइक में एयरबैग भी मिलता है।

गोल्डविंग टूर का इंजन

Honda Gold Wing Tour में 1833cc लिक्विड कूल्ड, 24-वाल्व, 6 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 125 bhp की पावर और 170 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और बैक फंक्शन मिलता है। साधारण शब्दों में कहें तो आप इस बाइक को एक्सीलेटर की मदद से बैक कर सकते हैं। बेहतर राइडिंग के लिए बाइक में Tour, Sport, Econ और Rain मोड मिलते हैं।

TRENDING NOW

Honda Goldwing Tour की कीमत

Honda Goldwing Tour का एक्स शोरूम प्राइस 39.20 लाख रुपये है। इस बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है और अक्टूबर से इसकी डिलीवरी मिलने लगेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language