Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 02, 2023, 10:28 AM (IST)
YouTube ने इंस्टाग्राम रील को कड़ी टक्कर देने के लिए सोशल मीडिया ऐप YouTube Shorts में नए क्रिएशन टूल ऐड किए हैं। इन फीचर के जरिए यूजर बेहतर शॉर्ट वीडियो बना सकेंगे। साथ ही, यूजर्स को अन्य वीडियो क्लिप भी जोड़ने की सुविधा मिलेगी। कंपनी का मानना है कि इन फीचर से यूजर्स के अनुभव बेहतर होगा और क्रिएटर्स को बेहतर वीडियो बनाने और व्यूज बढ़ाने में मदद मिलेगी। और पढें: YouTube 2026 में ला रहा है बड़ा AI बदलाव, OpenAI Sora को मिलेगी कड़ी टक्कर
यूट्यूब शॉर्ट्स में आने वाले Collab फीचर की बात करें, तो क्रिएटर इसके जरिए यूट्यूब या शॉर्ट वीडियो के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इस सुविधा की खूबी है कि यह ग्रीन स्क्रीन जैसे रिमिक्सइंग टूल के साथ मिलकर काम करती है। इसके अलावा, क्रिएटर्स को अपनी वीडियो में एक से पांच सेकेंड की वीडियो क्लिप जोड़ने का सपोर्ट भी मिलेगा। और पढें: YouTube ने पैरेंटल कंट्रोल्स को और पावरफुल बनाया, अब माता-पिता अब सेट कर सकते हैं Shorts देखने की टाइम लिमिट
यूट्यूब शॉर्ट्स के नए कोलैब फीचर को सबसे पहले iOS यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। इसके बाद यह सुविधा एंड्रॉइड यूजर्स को मिलेगी। और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो
कोलैब फीचर के अलावा यूट्यूब ने अपने शॉर्ट वीडियो ऐप में Q&A फीचर को भी ऐड किया है। इसके जरिए क्रिएटर अपने दर्शकों से सवाल पूछ सकेंगे, जिनका जवाब वह कमेंट सेक्शन में दे सकेंगे। इसके साथ ही यूजर को कमेंट सेक्शन शॉर्ट वीडियो भी पोस्ट करने की सुविधा मिलेगी।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अब शॉर्ट फीड से सीधा शॉर्ट्स को प्लेलिस्ट में ऐड कर सकेंगे। साथ ही, यह सुविधा क्रिएटर्स को भी मिलेगी।
यूट्यूब इस वक्त क्रिएटर्स के लिए लाइव वीडियो फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसके जरिए यूजर अपनी शॉर्ट फीड में लाइव वीडियो को ऐड कर सकेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस सुविधा को जल्द ही स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
यूट्यूब ने बताया कि शॉर्ट वीडियो ऐप की वीडियो को एक महीने के भीतर 2 बिलियन से अधिक लॉग-इन यूजर्स द्वारा देखा गया। यही वजह है कि नए फीचर को रोलआउट किया गया है। आने वाले दिनों में यूट्यूब शॉर्ट्स में नए-नए फीचर देखने को मिल सकते हैं।
यूट्यूब ने पिछले महीने Stories फीचर को बंद किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब ने स्टोरी फीचर को साल 2018 में लॉन्च किया था। कंपनी ने लॉन्चिंग दौरान कहा था कि क्रिएटर्स अपने दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए स्टोरीज का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके जरिए वह वीडियो के पीछे के अपडेट, व्लॉग, आने वाले वीडियो की जानकारी पाएंगे।