comscore

YouTube Music में जल्द आएगा Spotify वाला फीचर, गाना सुनने के साथ देख सकेंगे उसके बोल

YouTube Music में जल्द नया फीचर Real-time Lyrics आने वाला है। इस सुविधा के आने से यूजर को डिवाइस की स्क्रीन पर सॉन्ग के लिरिक्स दिखाई देंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 10, 2023, 12:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • YouTube Music में जल्द Real-time Lyrics फीचर आने वाला है।
  • यूजर सॉन्ग सुनने के साथ उसके लिरिक्स देख पाएंगे।
  • इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दिग्गज टेक जाइंट Google अपने म्यूजिक ऐप YouTube Music को बेहतर बनाने के लिए लगतार बदलाव कर रहा है। इस कड़ी में अब कंपनी प्लेटफॉर्म पर रियल-टाइम लिरिक्स को जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस फीचर के आने से यूजर सॉन्ग सुनने के साथ-साथ डिवाइस की स्क्रीन पर उसके लिरिक्स देख पाएंगे। वहीं, इससे Spotify जैसे म्यूजिक ऐप्स को जोरदार टक्कर मिलेगी। news और पढें: YouTube ने लॉन्च किया 2025 Recap, अब यूजर्स को मिलेगा ये फीचर

क्या है Real-time Lyrics फीचर

9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब म्यूजिक पर इस सुविधा के आने से यूजर अपने डिवाइस की स्क्रीन पर सॉन्ग के लिरिक्स देख पाएंगे और वह गाना सुनने के साथ उसकी हर एक लाइन को पढ़कर गा भी सकेंगे। इस नए फीचर को जल्द ही एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। news और पढें: YouTube Music और Apple Music की प्लेलिस्ट सीधे ट्रांसफर करें Spotify में आया ये धांसू फीचर, कोई थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कई Reddit यूजर्स ने इस फीचर को स्पॉट किया है। साथ ही, इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि कंपनी ने फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है और इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट भी कर दिया है। लेकिन, रियल-टाइम लिरिक्स को अभी तक स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज नहीं किया गया है। news और पढें: म्यूजिक लवर्स खुश हो जाओ, YouTube Music's 2025 Recap फीचर हुआ लॉन्च, मिलेंगे ये फायदे

हाल ही रिलीज हुआ यह फीचर

कंपनी ने हाल ही में यूट्यूब म्यूजिक पर एक काम का फीचर जोड़ा है, जो अपने आप यूजर द्वारा सुने गए सॉन्ग को डाउनलोड कर लेता है। इसकी खूबी है कि यह एक बार में 200 रिसेंट प्लेड सॉन्ग को डाउनलोड कर सकता है। फिलहाल, यह फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे आईफोन यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।

फरवरी में Music ऐप में जुड़ी यह सुविधा

आपको याद दिला दें कि गूगल ने फरवरी में यूट्यूब म्यूजिक ऐप में ‘Create a radio’ नाम का फीचर ऐड किया था। यूजर इस फीचर के माध्यम से कस्टम रेडियो स्टेशन क्रिएट कर सकते हैं, जिसमें वह अपनी पसंद के सॉन्ग को ऐड कर पाएंगे।

कंपनी के मुताबिक, जब यूजर इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए इसपर क्लिक करेंगे, तो उन्हें कलाकारों की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें से वह अपनी पसंद के अधिकतम 30 आर्टिस्ट को चुनकर कस्टम रेडियो स्टेशन बना सकेंगे।