
YouTube सिर्फ म्यूजिक सुनने और वीडियो देखने तक सीमित नहीं है। यूट्यूब यूजर्स को वीडियो क्रिएट करने की भी सुविधा देता है। इसके अलावा, यूट्यूब अपनी मोनेटाइजिंग पॉलिसी लेकर आता है, इस पॉलिसी पर खरे उतरने वाले क्रिएटर्स को मोटी कमाई करने का मौका मिलता है। हालांकि, अब-तक मोनेटाइजेशन पॉलिसी के नियम काफी सख्त थे। किसी भी क्रिएट का यूट्यूब चैनल तभी मोनेटाइज हो सकता है, जब उसके पास कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स व 4000 घंटे का वॉच टाइम हो। हालांकि, अब यूट्यूब ने अपनी इस पॉलिसी में बड़ा बदलाव कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है यह अपडेट।
Youtube ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए YouTube Partner Programme (YPP) की जानकारी दी। यूट्यूब ने YPP के तहत मोनेटाइजिंग पॉलिसी में काफी ढील दे दी है। अब किसी भी क्रिएटर को चैनल मोनेटाइज कराने के लिए 1000 सब्सक्राइबर्स, 4000 घंटे का वॉच टाइम और पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यू की जरूरत नहीं पड़ेगी।
BIG NEWS!! 🎉 you can now unlock earlier access to YPP fan funding & more with fewer subs, Shorts views, and content watch hours 💚
— YouTube Creators (@YouTubeCreators) June 13, 2023
-यूट्यूब क्रिएट के पास होने चाहिए 500 सब्सक्राइबर्स
-3000 घंटे तक का वॉच टाइम
-90 दिन के अंदर 3 वीडियो होनी चाहिए पब्लिक
-यूट्यूब शॉर्ट्स में 3 मिलियन व्यू की होगी जरूरत
this will be a phased rollout, beginning in the United States, Canada, United Kingdom, South Korea and Taiwan ✅
explore here → https://t.co/z71eASkbLI
— YouTube Creators (@YouTubeCreators) June 13, 2023
नई पॉलिसी में अब महज 500 सब्सक्राइबर्स, 3000 घंटे के वॉच टाइम और पिछले 90 दिनों में चैनल पर 3 वीडियो पब्लिक की होने के साथ आप अपना यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करा सकते हैं। यूट्यूब शॉर्ट्स के जरिए कमाई करने वाले नियमों में भी बदलाव हो गए हैं। पहले एक शॉर्ट्स वीडियो पर कमाई के लिए कम से कम 10 मिलियन व्यू होने की आवश्यकता होती थी, लेकिन अब आप महज 3 मिलियन व्यू के साथ भी यूट्यूब शॉर्ट्स से कमाई कर सकते हैं। इन सभी योग्यताओं को पार करने वाले यूट्यूब चैनल्स को YYP के तहत अब मोनेटाइज कर दिया जाएगा।
अगर आप भी यूट्यूब क्रिएटर हैं और आपका चैनल भी इन सभी योग्यताओं को पार करता है, तो आप भी YYP के तहत मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ आपको Super Thanks, Super Stickers, Super Chat जैसे टूल्स का एक्सेस भी मिलेगा।
आपको बता दें, यूट्यूब ने फिलहाल यह सर्विस यूएस, यूके, ताइवान और साउथ कोरिया में शुरू किया है। हालांकि, आने वाले दिनों में यह पॉलिसी अन्य देशों में भी लागू हो जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language