24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

YouTube ने पेश किया For You सेक्शन, वॉच हिस्ट्री के आधार पर देगा वीडियो सजेशन

YouTube ने 'For You' सेक्शन को लॉन्च किया है। यह सेक्शन व्यूअर्स को उनकी देखी गई वीडियो के अनुसार अन्य वीडियो रिकमेंड करेगा। इससे व्यूइंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 09, 2023, 12:05 PM IST

Youtube (1)

Story Highlights

  • YouTube ने नया फॉर यू सेक्शन जोड़ा है।
  • यह सेक्शन देखी गई वीडियो के अनुसार अन्य वीडियो रिकमेंड करेगा।
  • फॉर यू सेक्शन क्रिएटर्स और व्यूअर्स के बहुत काम आएगा।

YouTube पिछले काफी समय से अपने प्लेटफॉर्म को औरों से बेहतर बनाने के लिए लगातार काम रहा है। हाल ही में फास्ट फॉरवर्ड फीचर को ऐड किया गया। अब कंपनी ने क्रिएटर सेक्शन के होम टैब में नया सेक्शन जोड़ा है, जिसका नाम ‘For You’ है। यह सेक्शन व्यूअर्स द्वारा देखी गई वीडियो के आधार पर उनको पर्सनलाइज्ड वीडियो रिकमेंड करेगा। इससे व्यूइंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा और क्रिएटर्स की रीच बढ़ेगी। इसकी मदद से वीडियो सर्च करना भी काफी आसान हो जाएगा।

For You सेक्शन

यूट्यूब के मुताबिक, फॉर यू सेक्शन में क्रिएटर्स को खास विकल्प मिलेगा। इसकी मदद से क्रिएटर्स यह चुन पाएंगे कि वह अपने व्यूअर्स को कौन-सी वीडियो दिखाना चाहते हैं। इससे व्यूअर्स को चैनल पर पर्सनल एक्सपीरियंस मिलेगा।

ऐसे एडिट करें फॉर यू सेक्शन

1. YouTube Studio में साइन-इन करें।
2. लेफ्ट मेन्यू में कस्टामाइजेशन ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
3. नीचे की तरफ स्क्रॉल करके रिकमेंडेशन फॉर योर व्यूअर्स पर जाएं।
4. मोर सेटिंग पर टैप करें।
5. यहां अपने हिसाब से उन वीडियो को चुनें, जिसे आप दिखाना चाहते हैं।
6. डन बटन पर टैप करें।

कब मिलेगा नया सेक्शन

फॉर यू सेक्शन को लॉन्च कर दिया गया है। इस फीचर को दुनियाभर के क्रिएटर्स के लिए 20 नवंबर से रोलआउट किया जाएगा। कंपनी का मानना है कि यह सुविधा क्रिएटर्स और व्यूअर्स दोनों के ही बहुत काम आएगी।

आने वाला है AI फीचर

वीडियो स्ट्रीमिंग जाइंट यूट्यूब इस वक्त AI फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर की खूबी है कि यह वीडियो में आए कमेंट्स को खुद-ब-खुद समराइज कर देता है। इससे क्रिएटर्स को बेहतर कंटेंट बनाने की प्रेरणा मिलेगी और इससे रीच बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाएगी। कयास लगाएं जा रहे हैं कि नए साल की शुरुआत में एआई फीचर को रिलीज किया जा सकता है।

TRENDING NOW

सितंबर में लॉन्च किया Create ऐप

यूट्यूब ने इस साल सितंबर में Create ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप की मदद से क्रिएटर्स अपनी वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हैं। इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट यूज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, ऐप में लंबी वीडियो को भी एडिट करने के लिए प्रीमियम टूल दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language