
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने अपने चैनल पेज में नया Podcasts Tab जोड़ा है। इस नई सुविधा की मदद से यूजर प्लेटफॉर्म पर आसानी से किसी भी पॉडकास्ट को सुन सकते हैं। कंपनी का मानना है कि इस टैब के आने से अब यूजर्स एक ही जगह लेटेस्ट पॉडकास्ट की प्लेलिस्ट मिलेगी और उन्हें ज्यादा खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Google के मुताबिक, यूट्यूब के चैनल पेज पर लाइव और प्लेलिस्ट सेक्शन के बीच नया Podcast टैब मौजूद है। इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है। इससे पहले यूजर्स को पॉडकास्ट सुनने के लिए प्लेटफॉर्म पर नाम डालकर या प्लेलिस्ट टैब में मैन्युअली सर्च करना पड़ता था।
चैनल पेज में पॉडकास्ट टैब जोड़ने के बाद अब कंपनी इसे यूट्यूब म्यूजिक में लाने की तैयारी में कर रही है। इस फीचर पर काम चल रहा है और इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों यूजर्स को म्यूजिक ऐप में पॉडकास्ट टैब मिलेगा।
आपको बता दें कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में यूट्यूब म्यूजिक यूजर्स के लिए सॉन्ग एंड अलबम क्रेडिट्स नाम का फीचर रिलीज किया है। इस फीचर के आने से यूजर को अपनी पसंद का गाना सुनने के साथ स्क्रीन पर उसके बोल, गायक और निर्माता आदि की जानकारी मिलेगी।
यूट्यूब साल 2023 की पहली तिमाही में अपने प्लेटफॉर्म से 7000 से ज्यादा यूट्यूब चैनल को हटा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी द्वारा बंद किए गए चैनल का कनेक्शन रूस, चीन और Internet Research Agency से था।
इन चैनल पर ऐसा कंटेंट पेश किया जा रहा था, जो यूक्रेन में चल रहे युद्ध को सपोर्ट करता था। इसके अलावा, कई चैनल ऐसे भी थे, जिनके तार ईरान से जुड़े थे। इन चैनल पर ईरानी सरकार के सर्मथन में वीडियो रिलीज की जा रही थी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language