
X (Twitter) अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए प्लेटफॉर्म पर आए दिन नए-नए फीचर जोड़ता रहता है। इनमें वीडियो-ऑडियो कॉलिंग जैसे फीचर शामिल हैं। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर Enhanced Discovery जैसे फीचर को ऐड करने की तैयारी चल रही है। इस कड़ी में अब एक और फीचर पर काम चल रहा है। इसकी मदद से ट्विटर कम्युनिटी में हैशटैग को पिन किया जा सकेगा। इससे पोस्ट मैनेज करने में आसानी होगी और यूजर्स प्लेटफॉर्म पर उपयुक्त जानकारी मिलेगी।
Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, X (Twitter) के लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन में नए स्ट्रिंग को स्पॉट किया गया है, जिससे पता चला है कि कम्युनिटी में नया फीचर आने वाला है। इसकी मदद से कम्युनिटी एडमिन हैशटैग को पिन कर सकेंगे, जिससे यूजर्स उस हैशटैग से जुड़े पोस्ट आसानी से देख पाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कम्युनिटी में पहले से हैशटैग फीचर मौजूद है, जो खुद-ब-खुद हैशटैग को पिन करता है। हालांकि, नए फीचर के आने से एडमिन मैन्युअली हैशटैग को पिन कर सकेंगे।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस फीचर के आने से एडमिन को पूरा कंट्रोल मिलेगा। इसकी मदद से वह ट्विटर पर अलग टाइमलाइन क्रिएट कर सकेंगे। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस सुविधा को जल्द ही रोलआउट किया जाएगा।
ट्विटर ने हाल ही में दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें पहला Premium + और दूसरा Basic प्लान है। प्रीमियम प्लस की बात करें, तो इसमें प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे और एक भी विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा। इसमें आप लंबे पोस्ट देख पाएंगे।
अब बेसिक प्लान पर आएं, तो इसमें 4000 कैरेक्टर वाले पोस्ट और 20 मिनट तक की वीडियो अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, प्लान के साथ टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, मैसेज और लाइक हाइड जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि, इसमें थोड़े बहुत ऐड देखने को मिलेंगे।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने प्रीमियम प्लस की कीमत 1,300 रुपये तय रखी है। सालभर की सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको 13,600 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, इसके बेसिक प्लान को 244 रुपये में खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language