comscore

X (Twitter) में जुड़ा नया फीचर, वेरिफाइड यूजर्स ही कर पाएंगे पोस्ट पर रिप्लाई

X (Twitter) ने नया फीचर रिलीज किया है, जिससे केवल वेरिफाइड यूजर्स ही पोस्ट पर रिप्लाई कर पाएंगे। नॉन-ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देने की सुविधा नहीं मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 10, 2023, 09:15 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • X (Twitter) में आया नया फीचर।
  • केवल वेरिफाइड यूजर्स आपकी पोस्ट पर कर पाएंगे रिप्लाई।
  • इससे पहले ट्विटर ने सरकारी आईडी से अकाउंट वेरिफाई करने की सुविधा दी की थी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

X (Twitter) ने लंबे समय से टेस्टिंग में बने रिस्ट्रिक्शन ऑप्शन को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के एक्टिवेट होने पर आपकी पोस्ट पर केवल वो ही यूजर्स रिप्लाई कर पाएंगे, जिनके पास ट्विटर का सब्सक्रिप्शन है। नॉन-ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को पोस्ट पर रिप्लाई करने की सुविधा नहीं मिलेगी। इससे पहले कंपनी ने सरकारी आईडी से ट्विटर अकाउंट वेरिफाई करने का प्रोसेस पेश किया था। फिलहाल यह सेवा इजराइल में अवेलेबल है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस सर्विस को अन्य देशों में लागू किया जाएगा। news और पढें: Vivo X Fold5 5G यहां 12000 रुपये हुआ सस्ता, हाथ से न जाने दें धमाकेदार डिस्काउंट डील

एक्स (ट्विटर) के मुताबिक, अब यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर Everyone, Account You Follow और Only Accounts You Mention के साथ ‘Verified accounts’ विकल्प मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके पोस्ट पर केवल वेरिफाइड यूजर्स ही रिप्लाई कर पाएंगे। news और पढें: Resident Evil Requiem में Leon और Grace के दो अलग गेमप्ले का हुआ खुलासा, इस तारीख को होगा लॉन्च

वेरिफाइड अकाउंट से पहले ऊपर बताए गए तीनों विकल्प को साल 2021 में जोड़ा गया था। इन ऑप्शन्स को खासतौर पर यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर रिलीज किया गया।

जल्द मिलेगी गेम स्ट्रीम करने की सुविधा

हाल ही में ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने प्लेटफॉर्म पर वीडियो गेम स्ट्रीम कर स्ट्रीमिंग फीचर लाने की जानकारी दी थी। मस्क ने करीब 40 मिनट तक वीडियो गेम स्ट्रीम किया। हालांकि, स्ट्रीमिंग के दौरान यूजर्स ने उनसे फीचर को लेकर काफी शिकायत की।

मस्क ने इन शिकायतों को स्वीकार किया और जल्द इसकी खामियां ठीक करने के बात कही। ऐसे में अब माना जा रहा है इस सुविधा को जल्द ही पेड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है, लेकिन कंपनी की ओर से फीचर के बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

पिछले महीने जुड़ा खास फीचर

ट्विटर ने पिछले महीने अपने प्लेटफॉर्म पर AI तकनीक पर काम करने वाले फीचर को ऐड किया था। इसकी खूबी है कि यह प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद मैचिंग वीडियोज के कैप्शन और नोट्स को दिखाता है। साथ ही, एडिट क्लिप को भी जोड़ने का ऑप्शन मिलता है।