Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 10, 2023, 09:15 AM (IST)
X (Twitter) ने लंबे समय से टेस्टिंग में बने रिस्ट्रिक्शन ऑप्शन को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के एक्टिवेट होने पर आपकी पोस्ट पर केवल वो ही यूजर्स रिप्लाई कर पाएंगे, जिनके पास ट्विटर का सब्सक्रिप्शन है। नॉन-ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को पोस्ट पर रिप्लाई करने की सुविधा नहीं मिलेगी। इससे पहले कंपनी ने सरकारी आईडी से ट्विटर अकाउंट वेरिफाई करने का प्रोसेस पेश किया था। फिलहाल यह सेवा इजराइल में अवेलेबल है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस सर्विस को अन्य देशों में लागू किया जाएगा। और पढें: Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल हुई लाइव, जानिए कीमत और फीचर्स
एक्स (ट्विटर) के मुताबिक, अब यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर Everyone, Account You Follow और Only Accounts You Mention के साथ ‘Verified accounts’ विकल्प मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके पोस्ट पर केवल वेरिफाइड यूजर्स ही रिप्लाई कर पाएंगे। और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा
you can now limit replies to verified users pic.twitter.com/E2KStVd69B
और पढें: GTA 6 Price: भारत में बढ़ सकती हैं कीमत, ये होगा नया प्राइज!
— X (@X) October 9, 2023
वेरिफाइड अकाउंट से पहले ऊपर बताए गए तीनों विकल्प को साल 2021 में जोड़ा गया था। इन ऑप्शन्स को खासतौर पर यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर रिलीज किया गया।
हाल ही में ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने प्लेटफॉर्म पर वीडियो गेम स्ट्रीम कर स्ट्रीमिंग फीचर लाने की जानकारी दी थी। मस्क ने करीब 40 मिनट तक वीडियो गेम स्ट्रीम किया। हालांकि, स्ट्रीमिंग के दौरान यूजर्स ने उनसे फीचर को लेकर काफी शिकायत की।
मस्क ने इन शिकायतों को स्वीकार किया और जल्द इसकी खामियां ठीक करने के बात कही। ऐसे में अब माना जा रहा है इस सुविधा को जल्द ही पेड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है, लेकिन कंपनी की ओर से फीचर के बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं दिया गया है।
ट्विटर ने पिछले महीने अपने प्लेटफॉर्म पर AI तकनीक पर काम करने वाले फीचर को ऐड किया था। इसकी खूबी है कि यह प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद मैचिंग वीडियोज के कैप्शन और नोट्स को दिखाता है। साथ ही, एडिट क्लिप को भी जोड़ने का ऑप्शन मिलता है।