
X (Twitter) ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर लॉन्च कर दिया है। इस नए फीचर के जरिए आप अब व्हाट्सएप की तरह ट्विटर पर भी ऑडियो व वीडियो कॉल कर सकेंगे। कंपनी का मानना है कि यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा। इससे ट्विटर इस्तेमाल करने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा। इससे पहले माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर नए साल की शुरुआत में किफायती वेरिफाइड प्लान को पेश किया था। इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को ब्लू टिक मिलता है। साथ ही, एक से बढ़कर एक लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं।
ट्विटर के एक इंजीनियर ने ट्वीट कर ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विट कर कहा कि फीचर एंड्रॉइड (Android) यूजर्स के लिए रोलआउट हो गया है। ऐप अपडेट करके इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर ने पिछले साल इस फीचर को एंड्रॉइड से पहले iOS यूजर्स के लिए रिलीज किया था।
audio and video calls on X slowly rolling out for android users today! update your app and call your mother
— Enrique 🦖 (@enriquebrgn) January 18, 2024
ट्विटर पर कॉल करने से पहले आपको इस फीचर को एक्टिवेट करना होगा, तभी आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर प्राइवेसी और सेफ्टी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर को ऑन कर दें।
1. कॉल करने के लिए उस कॉन्टैक्ट को ओपन करें, जिसे आप कॉल करना चाहते हैं।
2. DM सेक्शन ओपन करें।
3. यहां आपको ऑडियो-वीडियो कॉल ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
4. इस तरह आप ट्विटर पर कॉल कर सकेंगे।
नोट : ट्विटर का नया ऑडियो-वीडियो फीचर ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। इन यूजर्स को कॉल करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, नॉन-पेड यूजर्स केवल कॉल रिसीव कर पाएंगे।
बता दें कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्विटर) ने पिछले वर्ष अपने प्लेटफॉर्म पर AI फीचर को ऐड किया था। यह प्लेटफॉर्म पर मौजूद मैचिंग वीडियोज के कैप्शन व नोट्स दिखाता है। इसके अलावा, ट्विटर में ट्वीट एडिट करने का विकल्प भी जोड़ा गया था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language