comscore

X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा

सोशल मीडिया ऐप X ने अब ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिसका यूजर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। क्या आप जानते हैं कि अब आप मोबाइल पर लिखे ड्राफ्ट को वेब पर सीधे जारी रख सकते हैं, यानी अब आपके ड्राफ्ट हर डिवाइस पर आसानी से सिंक होंगे।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 14, 2025, 03:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ आखिरकार एक फीचर लॉन्च किया है जिसका यूजर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब आप X App पर iOS में ड्राफ्ट बना सकते हैं और उसे तुरंत वेब पर जारी रख सकते हैं। इसका मतलब यह है कि यूजर अपने फोन या कंप्यूटर पर बिना रुकावट के ड्राफ्ट पर काम कर सकते हैं। यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो काम के दौरान PC पर लिखना शुरू करते हैं और घर या बाहर जाने पर मोबाइल पर जारी रखना चाहते हैं।

निकिता Bier ने क्या बताया नई सुविधा के बारे में?

‘X’ के हेड ऑफ प्रोडक्ट निकिता Bier ने इस नई सुविधा की घोषणा प्लेटफॉर्म पर की। उन्होंने बताया कि यूजर लगभग दस साल से ड्राफ्ट सिंक करने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने लिखा ‘X ऐप पर लिखे गए ड्राफ्ट अब वेब पर लॉगिन करने पर भी दिखाई देंगे।’ इसका मतलब यह है कि आपके सभी ड्राफ्ट एक जगह से दूसरी जगह ऑटोमेटिक रूप से पहुंच जाएंगे और आपको अलग-अलग डिवाइस पर एक नया ड्राफ्ट शुरू करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्या यह सुविधा सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है?

इस नई सुविधा के जरिए iOS ऐप और वेब दोनों पर ड्राफ्ट सिंक करना संभव होगा। यूजर किसी भी प्लेटफॉर्म पर ड्राफ्ट बनाकर बाद में दूसरे प्लेटफॉर्म पर उसे जारी रख सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा iOS और वेब तक ही सीमित है लेकिन निकिता Bier ने कहा कि Android यूजर्स के लिए भी यह जल्द ही उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया ‘Android के लिए अपडेट जल्द आने वाला है। हम Android ऐप को पूरी तरह से नया रूप देने पर काम कर रहे हैं और यही फीचर तब लॉन्च होगा।’

क्या ड्राफ्ट सिंक फीचर में कोई सीमाएं हैं?

हालांकि ड्राफ्ट सिंक फीचर आ गया है, इसमें अभी कुछ सीमाएं हैं। फिलहाल मीडिया फाइलें (जैसे फोटो या वीडियो) सिंक नहीं होंगी और कुछ बग्स भी हो सकते हैं। निकिता Bier ने कहा, ‘हम इसे यूजर्स के लिए जल्द से जल्द जारी करना चाहते थे’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि X पर ‘पॉवर यूजर्स’ के लिए कई छोटे अपडेट और फिक्स भी जल्द ही पेश किए जाएंगे।