Published By: Mona Dixit | Published: May 31, 2023, 09:17 AM (IST)
This is an in-built feature in WhatsApp, once enable users will need to use their fingerprint to open WhatsApp but they can still answer calls if WhatsApp is locked.
WhatsApp लगातार ऐप के यूजर इंटरफेस (UI) को बदलने पर काम कर रहा है। यूजर्स के एक्पीरियंस को और भी मजेदार बनाने और ऐप के फीचर्स तक एक्सेस को आसान बनाने के लिए ऐप के यूजर इंटरफेस में कई बदलाव किए जा रहे हैं। अब Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप नए स्विच UI पर काम कर रहा है, जिसे भविष्य में ऐप के आने वाले अपडेट के साथ लाया जाएगा। अभी यह डेवलपमेंट फेज में है। इससे यूजर्स बस एक क्लिक करके लोकप्रिय ऐप की सेटिंग में बदलाव कर पाएंगे। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: नेट ON रहने पर भी मम्मी-पापा के सामने नहीं आएगा क्रश का WhatsApp मैसेज, जानें कैसे
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप लगातार Material 3 Design के नियमों को फॉलो करके यूजर इंटरफेस को थोड़ा ट्वीक करने पर काम कर रहा है ताकि ऐप को बेहतर बनाया जा सके। और पढें: क्यों है SAMBHAV मोबाइल सिस्टम? ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने WhatsApp छोड़कर यूज की ये ‘Made in India’ टेक्नोलॉजी
Google Play Store पर Android 2.23.12.3 update के लिए आए लेटेस्ट WhatsApp beta से पता चला है कि कंपनी अब ऐप स्विच को रीडिजाइन कर रही है, जिसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ लाया गया है।
WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें होने वाले बदलाव साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। WhatsApp में स्विच UI का रीडिजाइन काफी अलग और अच्छा लग रहा है।
नया स्विच स्टाइल पूरे इंटरफेस के साथ इंटीग्रेट होता है। इसमें एडवांस डिजाइन की विशेषता होती है, जो मटेरियल डिजाइन 3 की विजुअल लैंगवेज को कॉम्प्लीमेंट करती है। स्विच टॉगल भी अच्छे दिख रहे हैं, जिससे यूजर्स बस एक क्लिक के साथ ऑप्शन के बीच आसानी से स्विच कर पाएंगे।
स्क्रीनशॉट में Conversation Tones, Use High Priority और Notification Reaction Notification के लिए स्विच टॉगल दिखाई दे रहा है।
ध्यान रखें कि मटेरियल डिजाइन 3 नियमों वाला नया स्विच यूजर इंटरफेस डिजाइन अभी डेवलपमेंट फेज में है। इसे ऐप के भविष्य के अपडेट में सबसे पहले बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जाएगा। उसके बाद यह बाकी यूजर्स के लिए आएगा।
पिछले महीने एंड्रॉयड यूजर्स के लॉन्च हुआ Multiple-Phone सपोर्ट फीचर अब iOS यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक सिंगल व्हाट्सऐप अकाउंट को एक समय में 4 अलग-अलग डिवाइस में लॉग-इन कर सकते हैं।
WhatsApp for iOS 23.10.76 के लेटेस्ट वर्जन में आईफोन यूजर्स के लिए मल्टीपल-फोन ‘Companion mode’ जारी किया गया है। इस अपडेट से आईफोन यूजर्स फाइनली अपने एक व्हाट्सऐप अकाउंट को दूसरे आईफोन में चला सकेंगे।
इसके लिए आपको “link this device” पर क्लिक करना होगा। अब क्यूआर कोड को फोन में स्कैन करें। इसके बाद आपका प्राइमरी व्हाट्सऐप अकाउंट दूसरी आईफोन डिवाइस में लिंक हो जाएगा।