comscore

Whatsapp Video Call: अब एक-साथ 32 लोगों को कर सकेंगे वीडियो कॉल, आ गया नया फीचर

नए अपग्रेड के साथ Whatsapp यूजर एक साथ 32 लोगों को वीडियो कॉल में शामिल कर सकते हैं। अब-तक वीडियो कॉल में शामिल करने वाले लोगों की संख्या केवल 8 तक सीमित थी।

Published By: Manisha | Published: Jun 29, 2023, 01:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Whatsapp वीडियो कॉल में अब-तक 8 लोगों को कर सकते थे शामिल
  • अब यह संख्या 32 लोगों तक बढ़ गई है
  • नया फीचर डेस्कटॉप ऐप बीटा यूजर्स को मिला है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने 3 महीने पहले Windows के लिए एक नया व्हाट्सऐप डेस्टकॉप ऐप (Whatsapp Desktop App) लॉन्च किया था। इस ऐप में यूजर्स को कई एक्सक्लूसिव फीचर्स प्रोवाइड किए गए थे। इनमें 8 लोगों के साथ वीडियो कॉल और 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल करने की क्षमता शामिल की गई थी। हालांकि, अब लेटेस्ट रिपोर्ट में एक नए अपग्रेड की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप वीडियो कॉल में शामिल होने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ा रहा है। इसमें अब 8 लोगों की जगह अब एक-साथ 32 लोगों को वीडियो कॉल में शामिल किया जा सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Google Messages से कर सकेंगे WhatsApp वीडियो कॉल, आ रहा मजेदार फीचर!

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta for Windows 2.2324.1.0 अपडेट के साथ बीटा यूजर्स को एक नया अपग्रेड प्राप्त हुआ है। इस अपग्रेड के साथ व्हाट्सऐप यूजर एक साथ 32 लोगों को वीडियो कॉल में शामिल कर सकते हैं। अब-तक वीडियो कॉल में शामिल करने वालों की संख्या केवल 8 तक सीमित थी। हालांकि, नए बीटा अपडेट में यह संख्या बढ़ गई है। news और पढें: WhatsApp वीडियो कॉल में अब 32 लोग होंगे शामिल, नया Speaker spotlight फीचर भी हुआ जारी

wabetainfo

रिपोर्ट में इस नए अपग्रेड का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि अब व्हाट्सऐप डेस्टकॉप ऐप इस्तेमाल करने वाले विंडो यूजर्स 32 लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल का आनंद ले सकते हैं।

जैसे कि हमने बताया Windows के लिए जब नया व्हाट्सऐप डेस्टकॉप ऐप लॉन्च किया गया था, उस समय ऑडियो कॉल में ही 32 लोगों को शामिल किया जा सकता था। हालांकि, अब यह सुविधा वीडियो कॉल के लिए भी आ गई है।

फिलहाल, यह फीचर केवल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यह फीचर सभी डेस्कटॉप ऐप यूजर्स के लिए रोलआउट कर देगा।

Whatsapp Desktop App लॉन्च

Meta के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने Windows के लिए व्हाट्सऐप डेस्टकॉप ऐप (Whatsapp Desktop App) मार्च महीने में लॉन्च किया था। यह नया व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप कई शानदार फीचर्स से लैस है, जिसमें फास्टर लोडिंग टाइम के साथ-साथ वीडियो व ऑडियो कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, नए व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप की मैसेजिंग सर्विस, मीडिया फाइल्स व कॉल सभी एंड टू एंड एन्क्रिप्शन फीचर्स के साथ आते हैं। इस नए ऐप को आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, व्हाट्सऐप की साइट पर भी यह ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।