comscore
28 Nov, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

WhatsApp Web का नया फीचर, फोन नंबर सेव किए बिना कर पाएंगे मैसेज

WhatsApp वेब के लिए एक नया चैट टू स्टार्ट फीचर रोल आउट हो रहा है। इसकी मदद से यूजर्स नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव किए बिना ही चैट कर पाएंगे।

Edited By: Mona Dixit

Published: Oct 25, 2023, 10:13 AM IST

WhatsApp (6)
WhatsApp (6)

Story Highlights

  • WhatsApp Web के बीटा यूजर्स के लिए नया फीचर रोल आउट हो रहा है।
  • अब नंबर सेव किए बिना भी व्हाट्सऐप चैट कर सकते हैं।
  • इसे आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा।

WhatsApp एंड्रॉइड और iOS के लिए कई नए फीचर्स लेकर आ रहा है। ऐप के साथ-साथ कंपनी अपने वेब वर्जन के लिए भी नई सुविधाएं पेश कर रही है। Meta का लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वेब वर्जन के लिए Start New Chat फीचर लेकर आया है। फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। हालांकि, अभी यह फीचर कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा। आइये, डिटेल में जानते हैं।

WhatsApp Start New Chat Feature for Web

जुलाई में व्हाट्सऐप एंड्रॉइड और iOS के लेटेस्ट वर्जन के साथ अननॉन नंबर के साथ चैट के लिए आए नए फीचर की जानकारी मिली थी। इसकी मदद से आप मोबाइल नंबर सेव किए बिना ही व्हाट्सऐप पर किसी अनजान नंबर से चैट कर सकते हैं।

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की हालिया रिपोर्ट में अनुसार, अब यह सुविधा व्हाट्सऐप वेब वर्जन के लिए आ गई है। Microsoft Store पर उपलब्ध WhatsApp beta for Windows 2.2342.6.0 इंस्टॉल करने वाले कुछ बीटा यूजर्स Start New chat फीचर को यूज कर पा रहे हैं।

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि मोबाइल नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव किए बिना कैसे चैट कर पाएंगे।

कैसे काम करेगा फीचर?

स्क्रीनशॉट के अनुसार, व्हाट्सऐप ने एक नई स्क्रीन पेश की है। यहां आप सीधा मोबाइल नंबर डालकर तुंरत किसी से भी चैट करना शुरू कर सकते हैं। चाहे वह आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में हो या नहीं।

अगर आप भी बीटा यूजर हैं और देखना चाहते हैं कि यह फीचर आपके लिए रोल आउट हुआ है या नहीं तो WhatsApp ओपन करें। फिर नई चैट स्क्रीन ओपन करें। अगर यहां आपको फोन नंबर नाम से एक नया एंट्री पॉइंट मिल रहा है तो समझ जाएं कि आपके अकाउंट के लिए फीचर आ गया है।

ध्यान रखें कि फिलहाल यह फीचर कुछ ही लकी बीटा के लिए रोल आउट हुआ है। आगे आने वाले समय में यह बाकी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language