comscore

WhatsApp Group में आया नया फीचर, अब लिखकर नहीं बोलकर कर सकेंगे बाते

WhatsApp Group में नया फीचर आ गया है। यह Voice Chat है। इसकी मदद से यूजर्स वॉइस नोट भेजकर अपनी बात कह सकते हैं। इससे पहले यह फीचर बड़े ग्रुप में मिलता था।

Published By: Ajay Verma | Published: May 24, 2025, 08:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp Group कमाल का फीचर है, जिसकी मदद से हम अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से जुड़े रहते हैं। यहां हमें चैटिंग के माध्यम से बात करने का विकल्प मिलता है। अब इस सुविधा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए वॉइस चैट टूल को लाया गया है। इसकी सहायता से हम लिखने की बजाय बोलकर अपनी बात कह सकेंगे। इससे हमें जरूरी बात कहने के लिए ग्रुप छोड़ने या फिर कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए विस्तार से जानते हैं व्हाट्सएप ग्रुप के नए फीचर के बारे में… news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Voice Chat in Groups

मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने वॉइस चैट फीचर को WhatsApp Group के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इस फीचर का इस्तेमाल हर ग्रुप साइज में किया जा सकता है। चाहे वो ग्रुप 10 सदस्यों या फिर 256 सदस्यों का हो। इसकी मदद से यूजर्स वॉइस नोट भेजकर अपनी बात कह सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसे भी कोई भी शुरू कर सकता है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

आपको बता दें कि वॉइस चैट फीचर केवल बड़े ग्रुप को मिलता था। हालांकि, अब इसका इस्तेमाल किसी भी ग्रुप में किया जा सकता है। इसके एक्टिव होने पर ग्रुप में न ही नोटिफिकेशन आता है और न ही रिंग होती है, इसलिए यूजर्स अपनी इच्छा से वॉइस चैट में शामिल हो सकते हैं या छोड़ सकते हैं। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

कैसे करें फीचर का इस्तेमाल

1. अपने iPhone और Android फोन में व्हाट्सएप ओपन कर लें।
2. ग्रुप चैट में जाएं।
3. आपको टॉप राइट कॉर्नर में वॉइस चैट आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
4. इसके बाद वॉइस चैट एक्टिव हो जाएगी और आप बोलकर अपनी बात कह सकेंगे।

नोट :- नीचे की ओर एक बैनर दिखाई देगा, जिसमें आप देख सकेंगे कि कौन-कौन वॉइस चैट में शामिल है।

कब मिलेगा फीचर

व्हाट्सएप का वॉइस चैट फीचर लॉन्च हो गया है। इसका सपोर्ट कुछ यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में इस सुविधा को सभी एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।