03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, बदल जाएगा ग्रुप वॉइस चैट करने का अंदाज

WhatsApp ने बड़े ग्रुप के लिए नया वॉइस चैट फीचर पेश किया है। यह फीचर आम वॉइस चैट से अलग है। इसके बारे में जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 14, 2023, 08:52 AM IST

whatsapp (6)

Story Highlights

  • WhatsApp ने नया फीचर लॉन्च किया है।
  • यह वॉइस चैट फीचर है।
  • यह आम वॉइस चैट फीचर से काफी अलग है।

WhatsApp ने वॉइस चैट फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर को खासतौर पर बड़े व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Groups) के लिए तैयार किया गया है। यह आम वॉइस चैट फीचर से काफी अलग है। इसके तहत जब आप ग्रुप में वॉइस कॉल करेंगे, तो सभी ग्रुप मेंबर को वॉइस चैट का पॉप-अप नजर आएगा। फोन रिंग नहीं करेगा। कंपनी का मानना है कि इसके आने से डिस्टरबेंस नहीं होगी और यूजर्स आसानी से ग्रुप में वॉइस चैट कर पाएंगे। इस फीचर को पिछले दिनों टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया था। हालांकि अब इस सुविधा को रिलीज किया गया है।

व्हाट्सएप के मुताबिक, नए वॉइस चैट फीचर को 33 मेंबर वाले ग्रुप के लिए जारी किया गया है। इस फीचर के जरिए आने वाली कॉल से फोन रिंग नहीं करेगा, इसकी बजाय ग्रुप में वॉइस चैट का नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसपर क्लिक करके वॉइस चैट से जुड़ा जा सकेगा। खास बात यह है कि ग्रुप कॉलिंग के दौरान यूजर्स मैसेज प्राप्त और भेज सकेंगे।

व्हाट्सएप ग्रुप के मेंबर जो वॉयस चैट में शामिल नहीं हैं, वे चैट हेडर और कॉल टैब से वॉइस चैट में शामिल मेंबर्स की प्रोफाइल को देख पाएंगे। प्राइवेसी को बरकार रखने के लिए मैसेज की तरह वॉइस चैट को भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड किया गया है।

कब मिलेगा वॉइस चैट फीचर

व्हाट्सएप ने नए वॉइस चैट फीचर को धीरे-धीरे यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। जल्द ही यह सुविधा सभी स्टेबल यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगी।

TRENDING NOW

इस फीचर पर चल रहा काम

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म में जल्द चैनल अपडेट व्यू फीचर जोड़ने वाला है। इसके आने से यूजर्स चैनल अपडेट पर आए व्यूज को देख पाएंगे। आसान शब्दों में कहें तो इस फीचर से यह पता चल जाएगा कि आपके पोस्ट को कितनी बार देखा गया है। फिलहाल, इस सुविधा की टेस्टिंग चल रही है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language