
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर यूं तो आए दिन नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। इसी दौरान अब एक नए अपडेट की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो अब व्हाट्सऐप पर यूजर्स एक-साथ 100 मीडिया फाइल्स अपने कॉन्टेक्ट के साथ शेयर कर सकते हैं। अब-तक एक बार में केवल 30 मीडिया फाइल्स की शेयर की जा सकती थी। हालांकि, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने अपने यूजर्स के लिए अब नए अपडेट में यह काम का फीचर जोड़ दिया है। आइए जानते हैं किन यूजर्स को मिला इस फीचर का सबसे पहले एक्सेस।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस नए अपडेट की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो अब WhatsApp पर यूजर्स एक बार में 100 फोटो व वीडियो की मीडिया फाइल्स शेयर कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया अब-तक यह लिमिट केवल 30 फाइल्स की थी। यह फीचर लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.23.4.3 अपडेट के तहत देखने को मिला है, जिसकी स्क्रीनशॉट रिपोर्ट भी शेयर किया गया है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो लेटेस्ट अपडेट के साथ इस नए फीचर को एक्सेस कर सकते हैं।
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि मीडिया फाइल शेयर करने की लिमिट 30 से बढ़कर 100 फाइल्स हो गई है। अब आप एक बार में 100 फाइल्स को सिलेक्ट करके किसी भी कॉन्टेक्ट के साथ शेयर कर सकते हैं।
यह फीचर यकिनन सभी यूजर्स के लिए बड़ा की काम का साबित होने वाला है। इस फीचर के आने के बाद अब आप अपने फैमिली व फ्रेंड्स को किसी भी इवेंट की फोटो एक बार में भेज सकेंगे। पहले 30 फोटो व वीडियो की लिमिट होने की वजह से बार-बार अलग से 30-30 फाइल्स को सिलेक्ट करके भेजना पड़ता था।
हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग के कई नए फीचर्स की जानकारी सामने आई है। इनमें जरूरी मैसेज को सबसे टॉप पर पिन करने की क्षमता से लेकर सेंड मैसेज को एडिट करने तक की क्षमता शामिल है। पिन फीचर की मदद से बेहद ही जरूरी चैट को आपको नीचे स्क्रॉल करके खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप पिन फीचर का इस्तेमाल करके उस चैट को सबसे टॉप पर पिन कर सकते हैं। इसके अलावा, व्हाट्सऐप कॉल के लिए जल्द ही एक नया शॉटकट ऐप में जोड़ा जाने वाला है, जिसकी मदद से आप एक क्लिक पर व्हाट्सऐप कॉल करने में सक्षम होंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language