comscore

WhatsApp में होगा बड़ा बदलाव, स्टेटस में जल्द शेयर कर पाएंगे लंबे वीडियो

WhatsApp Status जल्द अपग्रेड होने वाला है, जिससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो आसानी से पोस्ट कर सकेंगे। वर्तमान में व्हाट्सएप पर 30 सेकेंड की वीडियो साझा की जा सकती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 19, 2024, 10:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Status अपडेट होने वाला है
  • यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो शेयर कर सकेंगे
  • वर्तमान में 30 सेकेंड की वीडियो साझा की जा सकती है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp का Status फीचर सबसे पॉपुलर फीचर्स में से एक है। इस सुविधा के जरिए यूजर्स अपने खास पलों को फोटो, टेक्स्ट और वीडियो के रूप में साझा करते हैं। अब मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इस फीचर को अपडेट करने की तैयारी कर रहा है। इस अपग्रेडेशन से यूजर्स व्हाट्सएप पर लंबे वीडियो स्टेटस लगाकर शेयर कर सकेंगे। बता दें कि वर्तमान में व्हाट्सएप स्टेटस पर 30 सेकेंड की वीडियो अपलोड की जा सकती है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Status Time Limit

wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.7.6 बीटा अपडेट से पता चला है कि व्हाट्सएप स्टेटस टाइम लिमिट को बढ़ाने वाला है। यूजर्स प्लेटफॉर्म पर जल्द 30 सेकेंड की बजाय 1 मिनट का वीडियो शेयर कर पाएंगे। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप ने यूजर्स की मांग को ध्यान में रखकर स्टेटस लिमिट बढ़ाने का फैसला लिया है। एक मिनट की अवधि के साथ यूजर्स प्लेटफॉर्म पर बिना एडिट किए पूरी वीडियो शेयर कर पाएंगे। इससे उन्हें अपने जीवन के लंबे अंश शेयर करने की आजादी मिलेगी। फिलहाल, इसकी टेस्टिंग चल रही है। यह अभी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।

कब मिलेगा स्टेबल यूजर्स को अपडेट

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि अभी 1 मिनट की अवधि वाले स्टेटस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों इस अपडेटेड फीचर को एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

स्टेटस नोटिफिकेशन पर चल रहा काम

आपको बता दें कि व्हाट्सएप इस वक्त स्टेटस में ऐसा टूल जोड़ने की योजना बना रहा है, जिससे यूजर्स अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को उसमें ऐड कर पाएंगे, जिन्हें वह अपना स्टेटस दिखाना चाहते हैं। रिपोर्ट में बताया कि पिन किए गए कॉन्टैक्ट्स को स्टेटस शेयर होने पर एक नोटिफिकेशन मिलेगा। इसके जरिए वह सीधा स्टेटस देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें स्टेटस लिस्ट में नहीं जाना पड़ेगा। इसकी भी टेस्टिंग जारी है। इसे जल्द रोलआउट किए जाने की संभावना है।