comscore

WhatsApp में जल्द आएगा नया कलर टूल, बेहतर तरीके से कर पाएंगे फोटो एडिट

WhatsApp के ड्राइंग एडिटर में नया फीचर जुड़ने वाला है, जिसका नाम कलर चूजर टूल (Color Chooser Tool) है। इसमें यूजर्स को कई कलर मिलेंगे। इनका उपयोग वे फोटो एडिट करने के दौरान कर पाएंगे। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: May 30, 2024, 09:09 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp के ड्रॉइंग एडिटर में नया फीचर आने वाला है
  • इसका नाम कलर चूजर टूल है
  • इसमें यूजर्स फोटो एडिट करने के दौरान नए-नए कलर इस्तेमाल करने को मिलेंगे
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने यूजर्स की सुविधा के लिए कुछ दिन पहले टेस्टिंग के लिए रीडिजाइन्ड ड्राइंग एडिटर को रोलआउट किया था। इसमें इमेज को बेहतर तरीके से एडिट करने के लिए कई एडिटिंग टूल को ऐड किया गया। अब मैसेजिंग ऐप इस अपकमिंग ड्राइंग एडिटर में नए फीचर को ऐड करने की तैयारी कर रहा है, जिसे Android 2.24.12.6 बीटा अपडेट में स्पॉट किया गया है। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स () पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Color Chooser Tool Feature

Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद एंड्रॉइड अपडेट से पता चला है कि कलर चूजर टूल (Color Chooser Tool) आने वाला है। इसका सपोर्ट भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ मिलेगा। फिलहाल, यह सुविधा डेवलपमेंट जोन में है। इस पर काम चल रहा है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस सुविधा की टेस्टिंग जल्द शुरू होगी और इसे बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप के ड्रॉइंग एडिटर में नया कलर चूजर टूल नीचे की तरफ मौजूद है। यहां से यूजर अपनी पसंद के कलर का उपयोग करके फोटो एडिट कर सकते हैं। यह टूल यूजर्स के बहुत काम आएगा। इससे यूजर्स बेहतर फोटो एडिट कर पाएंगे। साथ ही, इससे उनका अनुभव भी बेहतर होगा।

हमारा मानना ​​है कि यह सुविधा अधिक सटीक एडिट करने की अनुमति देगी, जिससे यूजर्स के लिए अपनी फोटो और वीडियो को और भी आकर्षक बनाना आसान हो जाएगा। इस फीचर से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर विशिष्ट कलर चुनने की आजादी मिलेगी। इससे यूजर्स की क्रिएटिविटी भी कई गुना बढ़ जाएगी।

WhatsApp Community जल्द होगा अपग्रेड

बता दें व्हाट्सएप इस समय ड्राइंग एडिटर के अलावा इस वक्त व्हाट्सएप कम्युनिटी को अपग्रेड करने की योजना बना रहा है। इसके लिए कंपनी ने रिमाइंडर फीचर की टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी इवेंट के लिए रिमाइंडर लगा सकेंगे। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स को खुद किसी भी इवेंट के लिए नोटिफिकेशन नहीं देना पड़ेगा।