Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 18, 2025, 11:10 AM (IST)
WhatsApp ने अपने यूजर्स को स्पैम से बचाने के लिए नया तरीका निकाला है। आप किसी ऐसे शख्स को ज्यादा मैसेज नहीं भेज पाएंगे जो आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में नहीं है और जिसने आपका मैसेज रिप्लाई नहीं किया। इसका मतलब है कि अब आपके WhatsApp में बेकार या Ads वाले मैसेज कम आएंगे और आपकी चैटिंग आसान रहेगी। और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें
जब आप किसी नए नंबर को मैसेज भेजेंगे और वह रिप्लाई नहीं करेगा तो वह मैसेज मासिक लिमिट में गिना जाएगा। जैसे मान लो, आप किसी कांफ्रेंस में मिले और बिना रिप्लाई के तीन मैसेज भेजे तो यह तीन स्ट्राइक जैसे गिने जाएंगे। अभी WhatsApp ने यह नहीं बताया कि यह लिमिट कितनी होगी क्योंकि वे अलग-अलग लिमिट पर टेस्ट कर रहे हैं। जब कोई यूजर लिमिट के करीब होगा तो WhatsApp एक चेतावनी दिखाएगा। अगर इसे नजरअंदाज किया तो नए लोगों को मैसेज भेजने पर थोड़े समय के लिए रोक लग सकती है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद
यह नया फीचर धीरे-धीरे कई देशों में आएगा। WhatsApp कहता है कि आम यूजर्स को इससे कोई दिक्कत नहीं होगी। इसका मकसद सिर्फ बहुत सारे मैसेज भेजने और स्पैम को रोकना है, दोस्तों के साथ चैटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारत जैसे बड़े देशों में, जहां WhatsApp के 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, स्पैम को रोकना बहुत जरूरी हो गया है। कंपनी ने पहले भी मार्केटिंग मैसेज, ब्रॉडकास्ट मैसेज और अनसब्सक्राइब करने जैसे कई टूल्स बना रखे हैं। और पढें: WhatsApp पर अब लंबा वॉइस मैसेज सुनने का झंझट खत्म, ऐसे बदलें टेक्स्ट में
इस नए नियम से छोटे स्पैम भेजने वाले और बड़ी कंपनियों दोनों को अब अपने मैसेज भेजने का तरीका बदलना होगा। कंपनियों को ज्यादा Ads वाले मैसेज नहीं भेजने होंगे और सामान्य बातचीत करनी होगी। आम लोगों के लिए इसका मतलब है कि उनका इनबॉक्स साफ-सुथरा रहेगा। यह तुरंत ‘आपने पुरस्कार जीत लिया’ जैसे मैसेज नहीं रोकेगा लेकिन WhatsApp को यूजर के लिए और आसान बनाने में मदद करेगा।