comscore

WhatsApp की सेवाएं दोबारा हुई शुरू, सर्वर ठप पड़ने से आधे घंटे परेशान रहे यूजर्स

WhatsApp की सेवाएं दोबारा बहाल हो गई है। बुधवार को प्लेटफॉर्म का सर्वर डाउन हो गया था, जिस वजह से यूजर्स को लॉग-इन करने और मैसेज भेजने में समस्या का सामना करना पड़ा था।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 04, 2024, 09:12 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp बुधवार को डाउन हो गया था
  • अब मैसेंजिंग ऐप की सेवाएं दोबारा शुरू हो गई हैं
  • इससे पहले मार्च में भी प्लेटफॉर्म का सर्वर डाउन हुआ था
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp की सर्विस ठप पड़ने के बाद अब दोबारा शुरू हो गई है। सर्वर डाउन होने की वजह से दुनियाभर के यूजर्स को ऐप और वेब वर्जन पर लॉग-इन करने में परेशानी आई। वहीं, कई यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने और ऑडियो-वीडियो कॉल करने में समस्या का सामना करना पड़ा। बता दें कि इससे पहले भी व्हाट्सएप का सर्वर कई बार ठप हो चुका है। news और पढें: WhatsApp की सर्विस हुई Down, मैसेज भेजने में यूजर्स को हो रही दिक्कत

कितने बजे ठप हुई सेवाएं

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, WhatsApp का सर्वर बुधवार को रात 11 बजकर 45 मिनट पर ठप हुआ था। इससे भारत में 30 हजार, यूके में 67 हजार और ब्राजील में 95 हजार से ज्यादा यूजर्स प्रभावित हुए। इस दौरान यूजर्स प्लेटफॉर्म का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं कर पाएं। करीब आधे घंटे बाद ऐप की सेवाएं दोबारा बहाल हुई। इसके बाद व्हाट्सएप ने ट्वीट कर कहा कि हम जानते हैं कि कुछ लोग अभी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हम उनके लिए लगातार काम कर रहे हैं।

सर्विस हुई बहाल

व्हाट्सएप ने ट्वीट कर पुष्टि कर दी है कि सर्विस पूरी तरह से दोबारा शुरू हो गई है। दुनियाभर के यूजर्स बिना किसी दिक्कत के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं किया है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का सर्वर क्यों ठप हुआ था।

मार्च में हुआ था सर्वर डाउन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप के साथ-साथ फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की सेवाएं मार्च की शुरुआत में करीब 1 घंटे तक बंद रही थी। इस दौरान यूजर्स को लॉग-इन करने, मैसेज भेजने और नए पोस्ट शेयर करने में बहुत परेशानी हुई। यूजर्स ने इसकी शिकायत कंपनी के फोरम से लेकर ट्विटर तक पर की।

अपग्रेड हुआ यह फीचर

आखिर में बताते चलें कि व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए पिछले महीने पिन मैसेज फीचर को अपग्रेड किया था। इस अपग्रेडेशन के बाद यूजर्स प्लेटफॉर्म पर तीन मैसेज को पिन कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए मैसेजिंग ऐप को अपडेट करना होगा, तभी इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।